IPL Kaise Dekhe Free Me: जैसा की आप सब जानते होंगे 22 मार्च 2024 से इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आगाज़ हो चूका है, इस बार कुल 10 प्रतियोगी टीमे भाग ले रही है. जिसके अंतर्गत कुल 74 मैच खेले जायेंगें, सबसे अच्छी बात यह है की इस बार के IPL के सारे आप सभी बिलकुल फ्री में देखे सकते है, इसके लिए कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है. आज हम बताएँगे की छोटे से बड़े सभी स्क्रीन पर IPL 2024 फ्री में कैसे देखे.
Table of Contents
आपको पता ही होगा Jio Cinema से IPL 2024 को फ्री में देखा जा सकता है, लेकिन आज हम कुछ और ऐसे एप्स और वेबसाइट लेकर आये जिसकी सहायता से आप IPL लाइव स्ट्रीम और लाइव स्कोर बिलकुल फ्री में देख सकते है, इस लिस्ट में Cricbuzz और FanCode जैसे एप्स शामिल है. आज हम इस लेख में IPL Kaise Dekhe Free Me से सम्बंधित सारी जानकारी साझा करें.
IPL Kaise Dekhe Free Me Jio Cinema se
जिओ सिनेमा से IPL 2024 को लाइव देखना सबसे आसान है, इससे आप Android & IOS, स्मार्ट TV, डेस्कटॉप और एप्पल TV पर सभी मैचो को बड़े आसानी से देखे सकते है, बस आपको अपने TV या मोबाइल में जिओ सिनेमा एप को डाउनलोड करना होगा, जाने पूरा तरीका.
- सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple Store पर जाकर Jio Cinema सर्च करना होगा.
- उसके आप आपको डाउनलोड पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करना होगा.
- उसके बाद आपको एप में अपने मोबाइल नंबर के जरिये Login करके IPL के लाइव स्ट्रीम का आनंद उठा सकते है.
IPL Kaise Dekhe Free Me TV Par
जैसा की आप सब जानते होंगे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को हर बार की तरह इस बार भी IPL लाइव स्ट्रीम का राईट दिया गया है, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिये आप कई भाषाओ में लाइव स्ट्रीम देख सकते है, आइये देखे IPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली सारी TV चैनल्स की लिस्ट.
- Star Sports 1
- Star Sports 2
- Star Sports 3
- Star Sports 1 Hindi
- Star Sports 1 HD
- Star Sports 2 HD
- Star Sports 1 HD Hindi
- Star Sports 1 Tamil
- Star Sports 1 Kennada
- Star Sports 1 Telugu
Cricbuzz
Cricbuzz पिछले कई सालो से लाइव स्कोर दिखने वाला लोकप्रिय एप है, इस एक एप के इस्तेमाल से आप बॉल बाई बॉल लाइव स्कोर और कमेन्ट्री सुन सकते है, एप को यूज़ करना काफी आसान है, साथ ही यह एप बिलकुल है. लाइव स्कोर के अलावा मैच के हाईलाइट और एक्सपर्ट की राय भी दी जाती है. इस एप को Google Play Store पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है. यह एप Android और IOS दोनों प्रकार के डिवाइस के लिए उपलब्ध है.
FanCode
आपको बता दे FanCode एक काफी लोकप्रिय स्पोर्ट्स से सम्बंधित से जानकारी साझा करने वाला एप है, इस एक एप में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबाल और होकी जैसे स्पोर्ट्स के स्कोर और एक्सपर्ट्स की राय पा सकते है, इस एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है, इस एप में आपको लेटेस्ट मैच के टॉस, स्कोरबोर्ड, लाइव कमेन्ट्री और मैच के कुछ स्पेशल मोमेंट्स के अपडेट आपको लगातार नोटिफिकेशन के जरिये मिलते रहेंगे. इस एप को Google Play Store पर 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
हमने इस आर्टिकल में iQOO Pad Air Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
Read More: