GT vs MI 5th Match: गुजरात ने दर्ज़ की पहली जीत मुंबई को 6 रनो से हराया।

5 Min Read

GT vs MI 5th Match: आज का दूसरा डबल हैंडर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमे गुजरात ने मुंबई को 6 रनो से हराया। मुंबई इंडियन की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीते हुए पहले बोलिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 168 दोनों का टारगेट सेट किया है।

GT vs MI 5th Match

गुजरात टाइटन के लिए सबसे ज्यादा रन साइ सुदर्शन ने 45 रन रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन चौके एवं एक छक्के भी लगाया। वहीं कप्तान गिल ने 22 गेंद पर 31 जनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके एक छक्के शामिल है। मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए वही अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे गेराल्ड कोर्टजी ने भी दो विकेट अपने नाम किए। 

जबाब मे लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके शुरुआती 2 विकेट 30 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा एवं ब्रेबीस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 43 रनो की पारी खेली एवं वही ब्रेबिस ने 46 रनो की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए और मुंबई को अपने पहले मैच मे 6 रनो से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की और से ओमरज़ई, स्पोंसर, उमेश यादव एवं मोहित शर्मा ने 2,2 विकेट लिए और गुजरात को शानदार जीत दिलवाई।

GT vs MI 5th Match

GT vs MI 5th Match-जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बरपाया कहर

जसप्रीत बुमराह ने 600 से अधिक दिनों बाद आईपीएल में वापसी की है और उन्होंने पिछला सीजन इंजरी के कारण मिस कर दिया था। लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी धमाकेदार वापसी की उन्होंने अपने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए उन्होंने अपना पहला विकेट रिद्धिमान शाह के रूप में लिया एवं उसके बाद सुदर्शन एवं डेबिड मिलर को पवेलियन पहुंचा। 

अपनी शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने गुजरात को एक विशाल लक्ष्य की और जाने से रोका इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियन के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

GT vs MI 5th Match-मुंबई इंडियंस के लिए चार खिलाड़ियों ने किया आईपीएल डेब्यू 

17 वे आईपीएल सीजन का अपना पहला मुकाबला खेल रही मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया। मुंबई इंडियंस की तरफ से चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें लुक वुड, सम्स मुलानी, नमन धीर गेराल्ड कोर्टजी जैसे खिलाड़ी ने डेब्यू किया ।

गुजरात के बोलर्स ने की शानदार वापसी 

एक समय ज़ब रोहित शर्मा एवं ब्रेबिस बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था की मुंबई आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन गुजरात के बोलर्स ने शानदार गेंदवाजी करते हुए मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। आखिरी 18 रन बनाने मे मुंबई ने अपने 5 विकेट खो दिए और  6 रनो से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की और से ओमरज़ई, स्पोंसर, उमेश यादव एवं मोहित शर्मा ने 2,2 विकेट लिए और गुजरात को शानदार जीत दिलवाई।

मुंबई लगातार 11 बी बार सीजन का पहला मैच हारी 

मुंबई ने लगातार 11 बी बार सीजन का पहला मैच हारी है,मुंबई लगातार 2013 से अपना पहला मैच हारती आ रही है।

Read More:

Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version