Ravindra Jadeja Net Worth: यहाँ पढ़े रवींद्र जडेजा की जीवनी, नेटवर्थ और कुछ रोचक तथ्य !

Ravindra Jadeja Net Worth: जानकारी के लिए आपको बता दे कि, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। रविंद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं। तो आइये इनका पूरा जीवनी के बारे में जानते हैं।  

Contents
Table of Contentsप्रारंभिक जीवन (Ravindra Jadeja Early life) Ravindra Jadeja Net Worth– का पूरा लुक (Ravindra Jadeja’s full look) रवींद्र जडेजा की शुरूआती पढ़ाई (Ravindra Jadeja’s early education) रवींद्र जडेजा का शरुआती क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s early cricket career) IPL में रवींद्र जडेजा का करियर (Ravindra Jadeja’s career in IPL) रवींद्र जडेजा ने कई  पुरस्कार जीते (Ravindra Jadeja won many awards) रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s International Career) वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) रवींद्र जडेजा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स बनाये है (Ravindra Jadeja has made many records in his name) रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ravindra Jadeja’s International Debut)रवींद्र जडेजा का बैटिंग और बॉलिंग करियर (Ravindra Jadeja’s batting and bowling career) बैटिंग (Batting) बॉलिंग (Bowling) रवींद्र जडेजा के पसंद और नापसंद (Ravindra Jadeja’s Likes and Dislikes)रवींद्र जडेजा की शादी (Ravindra Jadeja’s Marriage)रवींद्र जडेजा के अफेयर्स (Ravindra Jadeja’s affairs) रवींद्र जडेजा के दिलचप्स बातें (Interesting things about Ravindra Jadeja) रवींद्र जडेजा का कार कलेक्शन (Ravindra Jadeja’s car collection) रवींद्र जडेजा नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Net Worth) 
Ravindra Jadeja Net Worth

Table of Contents

प्रारंभिक जीवन (Ravindra Jadeja Early life) 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिये खेलने वाले रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागम-खेड, सौराष्ट्र में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ था। जडेजा का पूरा नाम रविन्द्र अनिरूद्व सिंह जडेजा है। इनके पिता का नाम अनिरूद्व सिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा है।

बता दे कि, रविन्द्र जडेजा के पिता एक प्राईवेट सिक्योरिटी ऐजेंसी में चौकीदार थे। जडेजा के पिता चाहते थे कि वह भारतीय सेना में ऑफिसर बने। लेकिन बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले जडेजा ने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाया। 2005 में जडेजा की मां की एक दुर्घटना में मौत हो गई। जडेजा की दो बहने हैं, जिनका नाम नैना और पद्मिनी जडेजा है। वहीं, 17 अप्रैल 2016 को जडेजा ने वर्तमान में जामगर की विधायक रीवा सोलंकी से शादी रचाई थी, जडेजा की एक बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना है। 

Sr no.रवींद्र जडेजा का पूरा नामरवींद्र अनिरूद्वसिंह जडेजा
1.रवींद्र जडेजा का उपनामजड्डू, सर जडेजा
2.रवींद्र जडेजा का डेट ऑफ बर्थ6 दिसंबर,1988
3.रवींद्र जडेजा का जन्म स्थाननवागाम-घेड़, जामनगर, गुजरात
4.रवींद्र जडेजा की उम्र34 साल
5.रवींद्र जडेजा के पिता का नामअनिरुद्धसिंह जडेजा
6.रवींद्र जडेजा की माता का नामस्वर्गीय लता जडेजा
7.रवींद्र जडेजा की बहनेंनैना जडेजा और पद्मिनी जडेजा
8.रवींद्र जडेजा की वैवाहिक स्थितिविवाहित
9.रवींद्र जडेजा की पत्नी का नामरीवाबा जडेजा
10.रवींद्र जडेजा की बेटी का नामनिध्याना जडेजा

Ravindra Jadeja Net Worth का पूरा लुक (Ravindra Jadeja’s full look) 

1.रंगगौरा
2.आखों का रंगकाला
3.बालों का रंगकाला
4.लंबाई5 फुट 7 इंच
5.वजन65 किलोग्राम
Ravindra Jadeja Net Worth

रवींद्र जडेजा की शुरूआती पढ़ाई (Ravindra Jadeja’s early education) 

आपकी जानकारी के लिए बता दु कि, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शारदाग्राम स्कूल, नवागाम-घेड़, गुजरात से प्राप्त की है। ऐसा कहा जाता है, कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था।  

रवींद्र जडेजा का शरुआती क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s early cricket career) 

बात दे कि, रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में भारत के लिए अंडर-19 में खेलकर की थी। तब उनकी उम्र 16 साल थी, जिसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 2006 अंडर-19 विश्व कप के लिए चुना गया था। उन्हें 2008 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप  में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया, जिसमें उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2006-07 में दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में प्रदार्पण किया है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2008-09 रणजी ट्रॉफी में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सुर्खियों में आए, जिसमें उन्होंने 42 विकेट और 739 रन बनाए थे। 2012 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)अपने करियर में तीन फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर आठवें खिलाड़ी बने थे। 

Ravindra Jadeja monthly income

IPL में रवींद्र जडेजा का करियर (Ravindra Jadeja’s career in IPL) 

जडेजा IPL की शुरूआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं। IPL के पहले संस्करण में जडेजा को राजस्थान रॉयल्स की टीम के द्वारा चुना गया था। राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन की IPL ट्रॉफी हासिल करने में रविन्द्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद वे कोच्चि टस्कर्स और गुजरात लायंस का भी हिस्सा रहे लेकिन IPL में उनकी पहचान चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडी के तौर पर अधिक है। 

जडेजा लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स के नियमित सदस्य रहे हैं और CSK को IPL विजेता बनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आप को बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अब मुंबई इंडियंस के साथ साथ सबसे अधिक बार IPL का खिताब जीतने वाली टीम है। दोनों टीमों ने पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है। IPL 2023 में भी जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाया। जडेजा नें अंतिम ओवरों मे बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये टीम को जीत दिलायी।

रवींद्र जडेजा ने कई  पुरस्कार जीते (Ravindra Jadeja won many awards) 

रविन्द्र जडेजा बांये हाथ के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज और बांये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्होंने कई बार भारत को अनेक मैच जिताये हैं। इसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी जीते हैं। इसके अलावा उन्हें मिले पुरस्कार हैं। जोकि नीचे निम्नलिखित है। 

  • साल 2013 और 2016 में दो बार रविन्द्र जडेजा को इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल की टीम ऑफ द ईयर में स्थान दिया गया है।
  • साल 2008-09 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के लिये उन्हें माधवराव सिंधिया पुरस्कार दिया गया।
  • साल 2021 में जडेजा आईसीसी की टेस्ट आलराउंडरों कर सूची में शीर्ष पर रहे।
  • साल 2019 में रविन्द्र जडेजा की उपलब्धियों को देखते हुये उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया।

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s International Career) 

वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) 

घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर रवींद्र जडेजा को साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। लेकिन उन्हें डेब्यू मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और 8 फरवरी 2009 सीरीज के अंतिम मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। 

जडेजा ने अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में जडेजा ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली है। हालांकि, भारतीय टीम मैच हार गई. तब से जडेजा भारतीय वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और पिछले कुछ सालों से बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) 

वनडे में डेब्यू करने के बाद रवींद्र जडेजा ने 2009 में भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई है। 10 फरवरी 2009 को जडेजा ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और टीम के लिए 5 रन बनाए है। लेकिन 2009 विश्व ट्वेंटी20 (World Twenty20) में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार में धीमी बल्लेबाजी के लिए जडेजा की आलोचना की गई थी। 

हालांकि, जडेजा ने अपने खेले में सुधार किया और अपने प्रभावी प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह बनाए रखा है। जडेजा भारत के लिए 6 नबंर या इससे निचे में बल्लेबाजी करते हुए टी20 मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। 

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) 

2012-13 रणजी ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार मैचों में दो बार 300+ स्कोर किया था. उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में खेलने के लिए बुलावा आया है। जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में चौथे टेस्ट में डेब्यू किया है। 

अपने पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने 70 ओवर फेंके और 117 रन देकर 3 विकेट झटके. 2022 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। 

रवींद्र जडेजा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स बनाये है (Ravindra Jadeja has made many records in his name) 

  • IPL में दो हजार से अधिक रन और सौ से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाडी।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
  • आईसीसी की शीर्ष गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज।
  • वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज।
  •  टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले पहले भारतीय।

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ravindra Jadeja’s International Debut)

1.टेस्ट डेब्यू13 दिसंबर 2012इंग्लैंड के खिलाफ
2.वनडे डेब्यू8 फरवरी 2009श्रीलंका के खिलाफ
3.टी20 डेब्यू10 फरवरी 2009श्रीलंका के खिलाफ

रवींद्र जडेजा का बैटिंग और बॉलिंग करियर (Ravindra Jadeja’s batting and bowling career) 

बैटिंग (Batting) 

Sr no.प्रारूप (Format) टेस्ट (Test)वनडे (ODI)टी20 (T20)आईपीएल (IPL)
1.कुल मैच (Total Match) 7219766226
2.पारी (Turn) 10513236173
3.कुल रन (Total Runs) 303627564802692
4.उच्चतम स्कोर (Highest Score) 175*8746*62
5.औसत (Average) 36.1430.4222.8526.39
6.स्ट्रइक रेट (Strike Rate)55.8385.06126.32128.62
7.शतक (Century) 4000
8.दोहराशतक (Double Decade) 0000
9.अर्धशतक (Half a Century) 201002
10.चौके (Fours) 29919936193
11.छक्के (Sixes) 64541399

बॉलिंग (Bowling) 

Sr no.प्रारूप (Format) टेस्ट (Test)वनडे (ODI)टी20 (T20)आईपीएल (IPL)
1.कुल मैच (Total Match) 7119766226
2.पारी (Turn)13418964197
3.कुल रन (Total Runs)7054793615063547
4.विकेट (Wicket) 29222053152
5.इकॉनोमी (Economy) 2.474.887.107.6
6.औसत (Average) 24.1535.0728.4129.57
7.सर्वश्रेष्ठ (The Best) 7/425/333/155/16
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा के पसंद और नापसंद (Ravindra Jadeja’s Likes and Dislikes)

Sr no.पसंदीदा क्रिकेटरMS धोनी
1.पसंदीदा अभिनेताज्ञात नहीं
2.पसंदीदा अभिनेत्रीज्ञात नहीं
3.पसंदीदा फिल्मज्ञात नहीं
4.पसंदीदा खानागुजराती खाना
5.टीम के खिलाफ खेलना पसंदऑस्ट्रेलिया
6.रवींद्र जडेजा के शौकघुड़सवारी

रवींद्र जडेजा की शादी (Ravindra Jadeja’s Marriage)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, 17 अप्रैल 2016 को रविंद्र जडेजा ने रीवा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने राजकोट में भव्य समारोह में सात फेरे लिए थे। जडेजा-रिवाबा की शादी लव कम अरेंज मैरिज थी। रिवाबा, जडेजा की बहन नैना की दोस्त थी। नैना ने ही रिवाबा को जड्डू से मिलवाया था। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और पहली नजर में ही जडेजा रीवाबा पर फिदा हो गए थे। बाद में दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए थे। 

बस यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंच गई। पहली मुलाकात के तीन महीनों के अंदर ही जडेजा और रिवाबा की सगाई हो गई थी। जिसके तुरंत बाद दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना जडेजा है। शादी के समय रीवा सोलंकी पेशे से इंजीनियर थीं, लेकिन राजनीति में रुचि होने के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइंन कर ली और आज रिवाबा जानगर से विधायक है। 

रवींद्र जडेजा के अफेयर्स (Ravindra Jadeja’s affairs) 

बता दे कि, शादी से पहले रविंद्र जडेजा अपने एक अफेयर के चलते सुर्खियों में आए थे। लेकिन 2013 में जडेजा, चेतना झा नाम की लड़की के साथ स्पॉट हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के वक्त ये दोनों जयपुर में पहली बार स्पॉट हुए थे। पेशे से फैशन डिजाइनर चेतना और जडेजा के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

आईपीएल के दौरान एक बार चेतना को जडेजा के साथ टीम की बस में भी देखा गया था। ऐसा माना जाता है कि ये रिलेशन 2 से 3 साल तक चला और जडेजा ने उनसे ब्रेकअप कर रीवाबा से शादी कर ली। हालांकि, जडेजा ने कभी भी चेतना के साथ अपने रिश्ते के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। 

रवींद्र जडेजा के दिलचप्स बातें (Interesting things about Ravindra Jadeja) 

  • रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्धसिंह जडेजा है, उन्हे जड्डू या सर जडेजा के नाम से भी जाना जाता है।
  • रविंद्र जडेजा का नाम 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। 
  • रविंद्र जडेजा घुड़सवारी के शौकीन हैं। उनके पास दो घोड़े भी हैं, जिनमें एक नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है। 
  • वह अपने घोड़ों से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 
  • जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में तीन बार 300 से ज्यादा रन बनाये हैं। 
  • रविंद्र जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर आने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी। रवींद्र जडेजा का गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां के मालिक हैं, जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है। 
  • IPL 2012 की नीलामी में रविंद्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें उस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.72 करोड़ रूपये में खरीदा था। 
  • IPL में रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने उन्हें ‘रॉकस्टार’ नाम दिया था। 
  • रविंद्र जडेजा IPL में कुल 4 टीम से खेल चुके हैं, जिसमे राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस शामिल है। 

रवींद्र जडेजा का कार कलेक्शन (Ravindra Jadeja’s car collection) 

रविंद्र जडेजा के पास मौजूद कारों की लिस्ट में पहला नंबर रॉल्स रॉयस व्रैथ लग्जरी कार का है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.22 करोड़ रुपये है। इस लग्ज़री कार में 6.6 L पेट्रोल इंजन मिलता है जो कार को 591 bhp की दमदार पावर और 900 Nm पीक टॉर्क देता है। 

वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑडी क्यू7 लग्जरी कार मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 84.70 लाख रुपये है। इस कार में 3.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है जो कार को 335 bhp अधिकतम पावर और 500 Nm पीक टॉर्क देता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

इस लिस्ट में तीरे नंबर पर ऑडी ए4 कार मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 43.85 लाख रुपये है। इस लग्जरी कार में 2.0 L पेट्रोल इंजन मिलता है जो इस कार को 187.74 bhp की अधिकतम पावर और 320 Nm पीक टॉर्क देता है, जिसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बीएमडब्ल्यू एक्स1 ड्राइव लग्जरी कार का नाम है। 

इसकी शुरुआती कीमत 45.90 लाख रुपये है। इसमें 2.0 L डीज़ल इंजन मौजूद है जो इस कार को 192 bhp की अधिकतम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क देती है जिसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

रवींद्र जडेजा नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Net Worth) 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रुपये है, उनकी सालाना आय 16 करोड़ रुपये है। जडेजा BCCI कॉन्ट्रेक्ट, IPL और विज्ञापनों के जरिए खूब पैसा कमाते हैं। BCCI ने इसी साल जडेजा को A+ कैटेगरी में शामिल किया है, जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। 

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से उन्हें 16 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा जडेजा कई ब्रैडों के लिए विज्ञापन भी करते है, जिससे उनकी खूब कमाई होती है। जडेजा के पास गुजरात के जामनगर में एक लक्जरी डिजाइनर घर है। इसके अलावा, उनके पास देशभर में कई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं। 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *