Paytm Gets Third-Party App License From NPCI: नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी यूपीआई App के रूप में भाग लेने की अनुमति दे दी है NPCI के बयान के अनुसार UPI एप के लिए चार बैंक सर्विस प्रोवाइडर का काम करेंगें जिसमें एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) और यस बैंक शामिल है एनपीसीआई द्वारा यह घोषणा आरबीआई की डेट लाइन खत्म होने से एक दिन पूर्व की गई है।
Table of Contents
Paytm Gets Third-Party App License From NPCI- News In Hindi
पेटीएम और इसके पैरेंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के लिए अब कोई परेशानियां नहीं बची है नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ लिमिटेड NPCI द्वारा Paytm कंपनी को थर्ड पार्टी यूपीआई एप बने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है इस मंजूरी के बाद पेटीएम MultiBank Model के तहत थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइड के रूप में उभरेगा और अपनी सर्विसेज जारी रख सकेगा।
Kya Paytm Band Hone Wala Hai?
खबर के लिए आपको बता दे तो पेटीएम बंद नहीं किया जाएगा पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को निर्देश दिए गए थे जिसके तहत पेटीएम को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई गई थी साथी ऐसा कहा गया था कि पेटीएम यूपीआई सर्विसेज पेटीएम पेमेंट बैंक से अगर लिंक है तो वह 15 मार्च के बाद नहीं चल सकेंगीं।
लेकिन सेंट्रल बैंक का ऐसा कहना है की ग्राहक और मर्चेंट अपने पेटीएम यूपीआई को किसी अन्य बैंक से लिंक करके सर्विसेज को जारी रख सकते हैं सेंट्रल बैंक के ऐसे फैसले के बाद Paytm ने पेटीएम के पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन लिमिटेड द्वारा चार बैंकों से हाथ मिलाया गया है।
Paytm Partner Bank
NPCI के बयान के अनुसार UPI एप के लिए चार बैंक सर्विस प्रोवाइडर का काम करेंगे जिसमें Axis Bank, HDFC Bank, State Bank of India (SBI) और Yes bank शामिल है एनपीसीआई द्वारा यह घोषणा आरबीआई की डेट लाइन खत्म होने से एक दिन पूर्व की गई है।
Bank | Payment Service Provider (PSP) Bank |
Axis Bank | Yes |
HDFC Bank | Yes |
State Bank of India | Yes |
Yes bank | Yes |
Paytm Gets Third-Party App License From NPCI – क्या कहा NPCI ने बयान में?
NPCI (National Payments Corporation of India) के बयान के मुताबिक येस बैंक OCL के मौजूदा और नए UPI व्यापारियों के लिए मर्चेंट बैंक के रूप में कार्य करेगा NPCL के अनुसार पेटीएम हैंडल “@paytm” को यस बैंक (YES Bank) की ओर रीडायरेक्ट किया जाएगा इसके अनुसार मौजूदा यूजर और व्यापारी यूजर यूपीआई ट्रांजैक्शन करना जारी रख सकते हैं साथ ही जो लेनदेन और ऑटोपे मैंडेट जैसी सर्विसेज बिना रुके कार्य करेंगीं।
NPCI grants approval to One97 Communications Limited (OCL) to participate in UPI as a Third-Party Application Provider (TPAP) under multi-bank model.@dilipasbe
— NPCI (@NPCI_NPCI) March 14, 2024
Read more here: https://t.co/XuJpyiiRNq
पेटीएम पेमेंट बैंक के कस्टमर अपने खाते और वॉलेट से पैसे निकालने के लिए 15 मार्च के बाद फ्री होंगे 15 मार्च के बाद वह अपने मौजूदा बैलेंस का उपयोग मर्चेंट पेमेंट आदि में भी कर सकते हैं इसके अलावा फास्ट ट्रैक का बैलेंस भी इस्तेमाल किया जा सकता है किया जा सकेगा वही पेटीएम की वॉलेट में मौजूद पैसा दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की छूट भी कस्टमर के पास होगी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पेटीएम के यूजर्स लगभग 39 बैंकों पर अपना फास्ट ट्रैक शिफ्ट कर सकेंगे।
Paytm Share Price
Paytm Share Price की अगर बात करें तो आज 14 March को पेटीएम का शेयर 0.085% की गिरावट के साथ 350.65 रुपए पर बंद हुआ है। साथ ही Paytm का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 998.30 रुपए और 52 सप्ताह का निम्नतम स्तर 318.05 रुपए हैं।
आज के इस लेख में हमने आपको “Paytm Gets Third-Party App License From NPCI” के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर Paytm Latest News की जानकारी मिल गई होगी अगर यह लेख आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए Morning Junction पर बने रहिए।
Read More: