Oscars Winners List 2024 in Hindi: Oppenheimer ने 7 ऑस्कर को अपने नाम किया, यहाँ देखे विनर्स की पूरी लिस्ट ! 

9 Min Read

Oscars Winners List 2024:  बता दे कि, एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स समारोह में से एक है। इस कार्यक्रम में हर एक सितारे को ऑस्कर जीतने का सपना होता है। ऑस्कर को जिमी किमेल ने ही होस्ट किया था। और ऑस्कर अवॉर्ड्स तीन राउंड में विजेताओं की घोषणा की गई। पहले राउंड में मिशेल फीफर, जैंडेया, निकोलस केज, अल पचिनो, महेरशला अली, ब्रेंडन फ्रेजर, जेमी ली कर्टिस, मैथ्यू मैक्कनौगी, जेसिका लांग, लुपिता न्योंगो, के ह्वी क्वान, मिशेल येओह और सैम रॉकवेल प्रेजेंटर्स रहे है।

Oscars Winners List 2024

वही दूसरी ओर, क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, रेगिना किंग, जेनिफर लॉरेंस, रीटा मॉरिनो, जॉन मुली प्रेजेंटर्स बने। वहीं, एमिली ब्लंट, सिंथिया एरियो, अमेरिका फेरारा, रायन गॉसलिंग, एरियाना ग्रांड, बेन किंग्सले ने तीसरे राउंड के अवॉर्ड्स दिये। आइये जानते है Oscars Winners List 2024 के पूरी लिस्ट के बारे में ! 

Oscars Winners List 2024 In Hindi- ओपेनहाइमर (Oppenheimer) को अभी तक मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

बता दे कि, इस बार नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा जलवे ओपेनहाइमर के ही हैं। किलियन मर्फी स्टारर फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। पुअर थिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा बार्बी और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून समेत कई फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की टू किल ए टाइगर ऑस्कर में नॉमिनी है।

Oscars Winners List 2024

सभी सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी से ड्यून 2 की जेंडाया तक ने अपने स्टनिंग लुक से रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया है। तो आइये उन सभी विनर की लिस्ट के बारे में जानते है ! 

Sr no.Oscar Award 2024 (ऑस्कर अवॉर्ड 2024)Winer (विनर) Nominated (नॉमिनेटेड) 
1.बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोलविनर- डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स)एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर)डैनियल ब्रुक्स (द कलर पर्पल)अमेरिका फेरेरा (बार्बी)जॉडी फोस्टर (नायाड)डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स)
2.बेस्ट पिक्चरविनर- ओपेनहाइमरओपेनहाइमरअमेरिकन फिक्शनएनॉटमी ऑफ अ फॉलबार्बीद होल्डोवर्सकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनमैस्ट्रोपास्ट लाइव्सपुअर थिंग्सद जोन ऑफ इंट्रेस्ट
3.बेस्ट डायरेक्टरविनर- क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमरजस्टिन ट्रीट- एनॉटमी ऑफ ए फॉलमार्टिन स्कॉर्सेसी- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनक्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमरयॉर्गोस लेंथीमॉस- पुअर थिंग्सजोनाथन ग्लैजर- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
4.बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोलविनर- एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्सएनेट्टे वेनिंग- नायाडलिली ग्लैडस्टोन-किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनसैंड्रा हुलर- एनॉटमी ऑफ ए फॉलकैरी मुलीगन- मैस्ट्रोएम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स
5.बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोलविनर- किलियन मर्फी- ओपेनहाइमरकिलियन मर्फी- ओपेनहाइमरबार्डली कूपर- मैस्ट्रोकोलमैन डोमैनिगो- रस्टिनपॉल जिआमट्टी- द होल्डोवर्सजैफरी राइट-अमेरिकन फिक्शन
6.बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोलविनर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)स्टर्लिंग के ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन)रॉबर्ट डीनीरो (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून)रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)रायन गोसलिंग (बार्बी)मार्क रफेलो (पुअर थिंग्स)
7.बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोलविनर- डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स)एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर)डैनियल ब्रुक्स (द कलर पर्पल)अमेरिका फेरेरा (बार्बी)जॉडी फोस्टर (नायाड)डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स)
8.बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्मविनर- 20 डेज इन मेरियुपोलबोबी वाइन- द पीपुल्स प्रेसीडेंटटू किल अ टाइगरद एटरनल मेमोरीफोर डॉटर्स20 डेज इन मेरियुपोल
9.बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्मविनर- द लास्ट रिपेयर शॉपद एबीसीज ऑफ बुक बैनिंगद बारबर ऑफ द लिटिल रॉकआइलैंड इन बिटवीनद लास्ट रिपेयर शॉपनाय नाय एंड वाय पो
10.बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनविनर- पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टनबार्बी- जैकलीन डुरानकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून- जैकलीन वेस्टनैपोलियन- जेंटी येट्स, डेव क्रॉसमैनओपेनहाइमर- एलेन मिरोजनिकपुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन
11.बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मविनर- वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योकोलेटर टू अ पिगनाइनटी फाइव सेंसेजआवर यूनिफॉर्मपैचीडर्मीवॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको
12.बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्लेविनर- अमेरिकन फिक्शनअमेरिकन फिक्शनबार्बीओपेनहाइमरपुअर थिंग्सद जोन ऑफ इंट्रेस्ट
13.बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्लेविनर- एनॉटमी ऑफ अ फॉलएनॉटमी ऑफ अ फॉलद होल्डोवर्समैस्ट्रोमे डिसेम्बरॉपास्ट लाइव्सॉ
14.बेस्ट ओरिजिनल सॉन्गविनर- व्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बीद फायर इनसाइड- फ्लेमिन हॉटआइ जस्ट केन- बार्बीइन नेवर वेंट अवे- अमेरिकन सिम्फनीWAHZHAZHE- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनव्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बी
15.बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग स्कोरविनर- ओपेनहाइमरअमेरिकन फिक्शनइंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनीकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनओपेनहाइमरपुअर थिंग्स
16.बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्मविनर- द ब्वॉय एंड द हेरोनद ब्वॉय एंड द हेरोनएलिमेंटलनिमोनारोबो ड्रीम्सस्पाइडरमैन- एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
17.बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनविनर- पुअर थिंग्सबार्बीओपेनहाइमरकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूननैपोलियनपुअर थिंग्स
18.बेस्ट फिल्म एडिटिंगविनर- ओपेनहाइमरएनॉटमी ऑफ अ फॉलद होल्डोवर्सकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनओपेनहाइमरपुअर थिंग्स
19.बेस्ट साउंडविनर- द जोन ऑफ इंट्रेस्टद क्रिएटरमैस्ट्रोमिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट-1ओपेनहाइमरद जोन ऑफ इंट्रेस्ट
20.बेस्ट विजुअल इफेक्ट्सविनर- गॉडजिला माइनस वनद क्रिएटरगॉडजिला माइनस वनगार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3मिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग- पार्ट वननैपोलियन
21.बेस्ट सिनेमैटोग्राफीविनर- ओपेनहाइमरएल कोन्डेकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनमैस्ट्रोओपेनहाइमरपुअर थिंग्स
22.बेस्ट हेयर एंड मेकअपविनर- पुअर थिंग्सगोल्डामाएस्ट्रोओपेनहाइमरसोसाइटी ऑफ द स्नो
23.बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मविनर- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगरद आफ्टरइनविंसिबलनाइट ऑफ फॉर्चूनरेड, व्हाइड एंड ब्लूद वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
Oscars Winners List 2024 In Hindi
Oscars Winners List 2024

Oscars Winners List 2024 In Hindi – में ये सभी स्टार्स पहली बार हुए नॉमिनेट

Sr no. Celebrity Name Nominated 
1.स्टर्लिंग के. ब्राउन अमेरिकन फिक्शन
2.कोलमेन डोमिंगोरस्टिन
3.लिली ग्लैडस्टोनकिलर्स ऑफ द फ्लावर मून
4.सैंड्रा ह्यूलरएनाटॉमी ऑफ ए फॉल
5.किलियन मर्फ़ीओपेनहाइमर
6.दा’वाइन जॉय रैंडोल्फद होल्डओवर्स
7.जेफ्री राइटअमेरिकन फिक्शन
Oscars Winners List 2024 In Hindi

ऊपर लिस्ट में जितने भी “Celebrity Name” और “Nominated” शामिल है वो सभी साल 2024 के Oscars Winners List 2024 के जरिये Nominated हुए है। वहींदूसरी तरफ, बेस्ट निर्देशन की कैटेगरी में जस्टिन ट्राइट नॉमिनेट होने वाली एकमात्र महिला हैं। वह नोलन (ओपेनहाइमर), लैंथिमोस (पुअर थिंग्स), स्कोर्सेसे (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून) और जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटरेस्ट) के साथ अवॉर्ड के लिए तैयार हैं।

Oscars Winners List 2024

Oscars Winners List 2024 In Hindi-जानिए भारत में कब और कहां देख सकते है ऑस्कर?  

1. Oscar Award कब होगा जारी 11 मार्च को 
2. Oscar Award को कहां देख सकते है। भारत में सुबह 4 बजे OTT प्लेटफॉर्म पर।
Oscars Winners List 2024 In Hindi

बता दे कि, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर 2024’ रविवार रात को अमेरिका के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए जाएंगे।  भारतीय दर्शक सोमवार की सुबह यानी 11 मार्च को इस अवॉर्ड फंक्शन का लुत्फ उठा सकेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऑस्कर की स्ट्रीमिंग करेगा, साथ ही स्टार मूवीज, स्टार मूवीज एचडी और स्टार वर्ल्ड भी सुबह 4 बजे से शो का लाइव प्रसारण करेंगे। 

ये भी पढ़े:

Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
6 Comments
  • Wow Thanks for this article i find it hard to discover good ideas out there when it comes to this content thank for the article website

  • Wow Thanks for this review i find it hard to find good quality specifics out there when it comes to this subject material thank for the article site

  • Wow Thanks for this blog post i find it hard to come across smart content out there when it comes to this subject matter appreciate for the publish site

  • Wow Thanks for this posting i find it hard to discover extremely good important information out there when it comes to this subject material appreciate for the information website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version