Best 1000cc Bikes: इन 1000cc वाली चार सुपर बाइक्स के फीचर्स देख उड जाएंगे होश ! 

Best 1000cc Bikes: आजकल लोगों को कारों से ज्यादा  बाइक्स का शौक है इवन कई लोग तो महंगी और तेज रफ्तार वाली बाइक्स खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और खरीदने के बाद उन्हें मॉडिफाई करने पर भी काफी खर्चा करते है।

Best 1000cc Bikes

वैसे तो दुनिया भर में कई ऐसी सुपर बाइक से कंपनियां है जो नए-नए एडवांस और फीचर्स के साथ बाइक्स लॉन्च करती रहती है और भारी संख्या में उनकी बिक्री भी होती है लेकिन लोग तेज रफ्तार वाली बाइक्स खरीदना पसंद करते हैं जो इंडिया में कम ही उपलब्ध है।

तो अगर आप भी एक सुपर बाइक खरीदने का सोच रहे थे और आपका बजट भी काफी है और आप एक काफी तेज रफ्तार और जबरदस्त इंजन वाली सुपर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है क्योंकि हम चार ऐसी सुपर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इंजन 1000 सीसी का इससे भी ज्यादा है। 

वह यह बाइक्स कुछ ही सेकंण्ड्स मे हवा से बातें करने लगती है। और हम आपके लिए उन्हें बाइक के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं जो की इंडिया में उपलब्ध है और आप आसानी से उन्हें खरीद सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और चारों बाइक्स के बारे में पूरी डिटेल से जान लेते हैं।

Best 1000cc Bikes-यें है वो 4 सुपर बाइक्स 1000 सीसी इंजन के साथ…

नीचे हमने सुपर बाइक्स की टॉप लिस्ट में आने वाली चार ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी दी है जिनमें 1000 सीसी तक का इंजन दिया गया है जो इनको हाई स्पीड पकड़ने में मदद करता है

Best 1000cc Bikes

1. BMW S1000RR

BMW S1000RR को बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा लांच किया गया है जिसमें काफी ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर्स हैं जो शायद आपने कभी किसी बाइक में ना देखे हो आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है इस इंजन से इस बाइक को 210 हॉर्स पावर  और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है जिस कारण से इसकी हाई स्पीड 303 किलोमीटर प्रति घंटा है  इसके इंजन में चार सिलेंडर और चार स्ट्रोक इन लाइन दिए गए हैं और यह ऑयल कूल्ड इंजन है।

Best 1000cc Bikes

यदि भारत में इसके प्राइस की बात करें तो आप इसे 20 लाख 75000 की शोरूम कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन अगर इसके प्रीमियम और प्रो लेवल के वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 25 लाख 25 हजार रुपए है।

इसी के साथ बीएमडब्ल्यू एस 1000RR मे आपको टायर प्रेशर कंट्रोल, अल्युमिनियम फ्यूल टैंक,हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो, रेस ऐबीएस ओंन बोर्ड कंप्यूटर, रेन मोड रोड मोड रेस मोड और डायनामिक मोड, यूएसबी पोर्ट, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल आदि फीचर से देखने को मिलते हैं।

2. Ducati Panigale

डुकाटी कंपनी द्वारा इस बाइक को लांच किया गया है जिसका नाम है पेनिगेल V4! इस बाइक में आपको 1104 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है और इस इंजन से बाइक को 215 हॉर्स पावर और 123 का न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है जिससे स्पष्ट है कि इस बाइक की रफ्तार हवा से भी तेज होगी।

Best 1000cc Bikes

इसी के साथ आपको इस बाइक में छह स्पीड क्विक शिफ्ट गियर बॉक्स भी मिलता है  और इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन का सिस्टम भी दिया गया है यदि इसकी कीमत की बात करें तो आप इसे इंडिया में 27 लाख 72000 में शोरूम कीमत से खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको कार्बन हिलगार्ड, कार्बन मडगार्ड,, बड़ी बिडस्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन,  डबल साइलेंसर, ब्रेँबो ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, साइड एंड विल कंट्रोल का एडवांस्ड फीचर भी मिलता है।

3Ninja zx10r 

Best 1000cc Bikes

निंजा जेडएक्स-10r में आपको 998 सीसी का जबरदस्त इंजन मिलता है जो की लिक्विड कुल्ड फॉर स्ट्रोक इनलाइन फॉर का बना है और बाइक को इंजन से 213 की हॉर्स पावर और 114 का न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है इसी के साथ इसमें भी काफी ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं और यदि इसकी कीमत की बात करें तो आप इंडिया में इसे 16.13 की शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रोड मोड राइडर मोड, रेन मोड, ब्रेम्बो ब्रेक, एलइडी लाइट्स आदि फीचर्स भी मिलते हैं।

4. Suzuki Katana

Best 1000cc Bikes

सुजुकी कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में काटना नाम की इस बाइक को लांच किया गया है जिसमें आपको 999 सीसी का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड  डी ओएचसी इन लाइन का इंजन मिलता है जो की 152 का हॉर्स पावर और 106 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 6 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है इसी के साथ इसमें एलईडी लाइटिंग, फ्लोटिंग हेंडलबार, इंटेलिजेंट राइडर सिस्टम, क्विक शिफ्ट सिस्टम, लो आरपीएम एसिस्ट, मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आदि फीचर्स दिए गए है।

Best 1000cc Bikes

यदि बात करें इसकी कीमत की है तो इसे भारतीय शोरूम में 13 लाख 61 हजार की क़ीमत पर लॉन्च किया गया है।

Read More:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *