18 OTT Apps Banned: अश्लील विडियो दिखाने वाले इन 18 एप्स को सरकार ने किया बैन!

18 OTT Apps Banned: जैसा की आप सब जानते होंगे, पिछले कुछ दिनों से इन्टरनेट पर अश्लील विडियो काफी वायरल हो रहे है, इस पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने इन 18 एप्स को कई बार चेतावनी दी गयी, लेकिन इसके बाद भी इन सोशल मीडिया अकाउंट और OTT प्लेटफार्म ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तब केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार अश्लिस कंटेंट दिखाने वाले OTT प्लेटफार्म और वेबसाइट को बैन किया है, 12 मार्च को केन्द्रीय सुचना मंत्रालय में हुई बैठक में लीये गया था ये फैसला.

18 OTT Apps Banned

18 OTT Apps Banned करने का सबसे मुख्य कारण है, OTT प्लेटफार्म और सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट के नाम पे अश्लीलता फैलाना, आपकी जानकारी के लिए बता दे 18 OTT प्लेटफार्म समेत सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी बैन किया गया है.

18 OTT Apps Banned क्यों हुए ?

18 OTT Apps Banned

सरकार ने रिपोर्ट साझा करते हुए बताया है की इन सभी OTT प्लेटफार्म और सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाए जा रहे कंटेंट अश्लील थे, जिसपर सरकार ने इन एप्स को चेतावनी भी दी थी, लेकिन सरकार के इस कदम का इन प्लेटफार्म और एकाउंट्स पर कोई असर नहीं पड़ा था. जिसपर 12 मार्च को केंद्रीय सुचना मंत्रालय में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गया की इन एप्स और अकाउंट को परमानेंट बैन किया जाये. जिसकी लिस्ट केंद्र सरकार ने कल यानि गुरुवार 14 मार्च को साझा किया है.

केंद्रीय सुचना मंत्रालय द्वारा बताया जा रहा है, की बैन किये गये एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म अश्लील, महिलाओ के अपमानजनक और भारतीय संस्कृति के विरूद्ध कंटेंट अपलोड किया करते थे.

18 OTT Apps Banned: कौन-कौन से OTT Apps हुए बैन?

  • Dreams Films
  • Voovi
  • Yessma
  • Uncut Adda
  • Tri Flicks
  • X Prime
  • Neon X VIP
  • MoodX
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Xtramood
  • Nuefliks
  • Mojflix
  • Hot Shots VIP
  • Fugi
  • Chikooflix
  • Prime Play

आपको बता दे बैन किये गये OTT एप्स में एक एप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, साथ ही दो ऐसे एप्स है जिन्हें 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है, ये एप्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अश्लील कंटेंट को भी प्रमोट करते थे, जिसपर इसके 32 लाख से ज्यादा फोल्लोवर्स थे, इनको भी केंद्र सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है.

हमने इस आर्टिकल में 18 OTT Apps Banned और उन्हें क्यों बैन किया गया उससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Read More:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *