Yodha Movie Review: वैसे तो देश भक्ति से संबंधित अब तक काफी जबरदस्त से जबरदस्त मूवीस रिलीज कर दी गई है जिन्हे लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया गया है लेकिन एक ऐसी मूवी जिसके ट्रेलर की शुरुआत में ही हीरो द्वारा बोला जाए कि “ मैं रहूं न रहूं मेरा देश हमेशा रहेगा” तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी कितनी ज्यादा जबरदस्त और रोमांच भरी होगी।
Table of Contents
Yodha Movie Review
“योद्धा” नामक इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन सागर ऑम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किया है फिल्म के शीर्षक और “तु भूल गया कि मैं इस पिक्चर का हीरो हूं” जैसे जबरदस्त डायलॉग से पता चलता है कि इस मूवी का कैरेक्टर सुपर हीरोइक अंदाज में पेश किया जाएगा।
लेकिन इसका हाईजैक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा है वैसे तो हाईजैक मिशन पर आधारित काफी फिल्में जैसे हवाई जहाज, कंधार , नीरजा, जमीन और बेल बॉटम आदि बन चुकी है लेकिन शायद योद्धा मूवी इन सबसे अलग होने वाली है।
Yodha Movie Review – “योद्धा” मूवी की कहानी??
कहानी की शुरुआत में अरुण कत्याल ( सिद्धार्थ मल्होत्रा) को देश के एक बहादुर सिपाही के रूप में पेश किया गया है जिसमे उसे एक मुश्किल आंतकी मिशन में बहादुर और बुद्धिमत्ता से कामयाब दिखाया गया है अरुण की इस बहादुरी के पीछे उसके पिता (रोनित रॉय) का प्रभाव है जो एक स्पेशल टास्क फोर्स में थे और अरुण भी इसी टास्क फोर्स में शामिल था जिसकी शिफा अरुण के पिता ने की थी ट्रेलर में दिखाएं अनुसार अरुण के घर पत्नी प्रियंका कत्याल (राशि खन्ना ) और माँ है प्रियंका एक सरकारी अधिकारी है जो एमरजैंसी सिचुएशन में नेगोशिएशन करती है।
अरुण और प्रियंका की जिंदगी बहुत अच्छी चल रही होती है जब तक की अरुण को एक हाईजैक में फसे हुए विमान में अपने फेंसलो की नाकामी का सामना नहीं करना पड़ता इसके पश्चात अरुण और उसकी टीम को इंक्वारी में विनिर्दोष ठहराया जाता है जिसके बाद पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया जाता है फिर अरुण की जिंदगी और करियर में तेजी से तबाही होने लगती है जब वह एक फ्लाइट में दुबई जाने की तैयारी कर रहा होता है तो उसकी यात्रा अनजाने में एक अद्वितीय घटना में बदल जाती है
इस स्थिति में अरुण को न केवल फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स को बचाना है बल्कि उसे उसके ऊपर लगे हाईजैक के काले धब्बे को भी हटाना है इस सिचुएशन में अरुण की पत्नी प्रियंका भी उसका पूरा साथ निभाती है तो क्या अरुण फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स और प्रियंका की जान बचा पाएगा??और क्या वह खुद को एक निर्दोष साबित कर पाएगा?? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर में ही अपनी सीट बुक करनी पड़ेगी।
Yodha Movie Review – योद्धा मूवी रेव्यू..
सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा निर्देशकों की योद्धा फिल्म की शुरुआत काफी धमाकेदार सीन के द्वारा होती है लेकिन फिल्म के पहले हाफ में कुछ कंफ्यूजन होता है लेकिन सेकंड हाफ में सिद्धार्थ के देश प्रेमी चरित्र और उसके देशद्रोही होने की आशंका फिल्म में रोमांच पैदा करती है एक्शन निर्देशक क्रेग मेक्रे का काम काफी जबरदस्त है जिसने फिल्म के थ्रिल में चार चांद लगा दिए हैं जॉन स्टिवर्ड एडीयूरी का बैकग्राउंड काफी ज्यादा बेहतरीन है जो मूवी के थ्रील और एक्शन के पेस को बढ़ाता है.
Yodha Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा के कूल स्टाइल एक्शन और अलग तरह की कहानी के कारण क्रैश होने से बची योद्धा । रेटिंग- ⭐️⭐️⭐️#Yodha @SidMalhotra @DishPatani #KaranJohar #RaashiiKhanna #SidharthMalhotra @DharmaMovies
— BollyHungama (@Bollyhungama) March 15, 2024
LINK: https://t.co/bBtvIsJRzf pic.twitter.com/SOQOJ6TNjU
इस मूवी में भ्रटाचार जी ने कैमरामैन का रोल निभाया है चाहे एरोप्लेन में एक्शन का सीन हो या आतंकवादियों से दो दो हाथ करने का सीन हो काफी जबरदस्त एक्शन किए गए हैं यदि बात की जाए संगीत की तो फिल्म में विशाल मिश्रा, बी प्राक, जानी और आदित्य देव, तनिष्क बाग जी आदि संगीतकारों को लिया गया है लेकिन बता दें कि किस्मत बदल दी और तेरे नाम यह दो गाने ही लोगों द्वारा पसंद किया जा रहे हैं।
योद्धा मूवी में एक्शन और रोमांच के अलावा रोमांस और थोड़े बहुत कॉमेडी सीन भी एड किये गए है जो इस मूवी को और भी ज्यादा आकर्षित और प्रभावशाली बनाते हैं योद्धा मूवी 15 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Read More