Yodha Movie Review: आ गई एक और देशभक्ति से भरी जबरदस्त मूवी ! 

Yodha Movie Review: आ गई एक और देशभक्ति से भरी जबरदस्त मूवी ! 

Yodha Movie Reviewवैसे तो देश भक्ति से संबंधित अब तक काफी जबरदस्त से जबरदस्त मूवीस रिलीज कर दी गई है जिन्हे लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया गया है लेकिन एक ऐसी मूवी जिसके ट्रेलर की शुरुआत में ही हीरो द्वारा बोला जाए कि “ मैं रहूं न रहूं मेरा देश हमेशा रहेगा”  तो  इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी कितनी ज्यादा जबरदस्त और रोमांच भरी होगी।

Yodha Movie Review

Yodha Movie Review

योद्धा” नामक इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन सागर ऑम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किया है फिल्म के शीर्षक और “तु भूल गया कि मैं इस पिक्चर का हीरो हूं” जैसे जबरदस्त डायलॉग से पता चलता है कि इस मूवी का कैरेक्टर सुपर हीरोइक अंदाज में पेश किया जाएगा।

लेकिन इसका हाईजैक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा है वैसे तो हाईजैक मिशन पर आधारित काफी फिल्में जैसे हवाई जहाज, कंधार , नीरजा, जमीन और बेल बॉटम आदि  बन चुकी है लेकिन शायद योद्धा मूवी इन सबसे अलग होने वाली है।

yodha movie review in hindi
yodha movie review in hindi

Yodha Movie Review – “योद्धा” मूवी की कहानी??

कहानी की शुरुआत में अरुण कत्याल ( सिद्धार्थ मल्होत्रा) को देश के एक बहादुर सिपाही के रूप में पेश किया गया है जिसमे उसे एक मुश्किल आंतकी  मिशन में  बहादुर और बुद्धिमत्ता से कामयाब दिखाया गया है अरुण की इस बहादुरी के पीछे उसके पिता (रोनित रॉय)  का प्रभाव है जो एक स्पेशल टास्क फोर्स में थे और अरुण भी इसी टास्क फोर्स में शामिल था जिसकी शिफा अरुण के पिता ने की थी ट्रेलर में दिखाएं अनुसार अरुण के घर पत्नी प्रियंका कत्याल (राशि खन्ना ) और माँ है प्रियंका एक सरकारी अधिकारी है जो एमरजैंसी सिचुएशन में नेगोशिएशन करती है।

Yodha Movie Review

अरुण और प्रियंका की जिंदगी बहुत अच्छी चल रही होती है जब तक की अरुण को एक हाईजैक में फसे हुए विमान में अपने फेंसलो की नाकामी का सामना नहीं करना पड़ता इसके पश्चात  अरुण और उसकी टीम को इंक्वारी में  विनिर्दोष ठहराया जाता है जिसके बाद पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया जाता है फिर अरुण की जिंदगी और करियर में तेजी से तबाही  होने लगती है  जब वह एक फ्लाइट में दुबई जाने की तैयारी कर रहा होता है तो उसकी यात्रा अनजाने में एक अद्वितीय  घटना में बदल जाती है

Yodha Movie Review

इस स्थिति में अरुण को न केवल फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स को बचाना है बल्कि उसे उसके ऊपर लगे हाईजैक के काले धब्बे को भी हटाना है इस सिचुएशन में अरुण की पत्नी प्रियंका भी उसका पूरा साथ निभाती है  तो क्या अरुण फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स और प्रियंका की जान बचा पाएगा??और क्या वह खुद को एक निर्दोष साबित कर पाएगा?? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर में ही अपनी सीट बुक करनी पड़ेगी। 

Yodha Movie Review – योद्धा मूवी रेव्यू..

सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा निर्देशकों की योद्धा फिल्म की शुरुआत काफी धमाकेदार सीन के द्वारा होती है लेकिन फिल्म के पहले हाफ में कुछ कंफ्यूजन होता है लेकिन सेकंड हाफ में सिद्धार्थ के देश प्रेमी चरित्र और उसके देशद्रोही होने की आशंका फिल्म में रोमांच पैदा करती है एक्शन निर्देशक क्रेग मेक्रे का काम काफी जबरदस्त है जिसने फिल्म के थ्रिल में चार चांद लगा दिए हैं जॉन स्टिवर्ड एडीयूरी का बैकग्राउंड काफी ज्यादा बेहतरीन है जो मूवी के थ्रील और एक्शन के पेस को बढ़ाता है. 

इस मूवी में भ्रटाचार जी ने कैमरामैन का रोल निभाया है चाहे एरोप्लेन में एक्शन का सीन हो या आतंकवादियों से दो दो हाथ करने का सीन हो काफी जबरदस्त एक्शन किए गए हैं यदि बात की जाए संगीत की तो फिल्म में  विशाल मिश्रा, बी प्राक,  जानी और आदित्य देव, तनिष्क बाग जी  आदि संगीतकारों को लिया गया है लेकिन बता दें कि किस्मत बदल दी और तेरे नाम यह दो गाने ही लोगों द्वारा पसंद किया जा रहे हैं।

योद्धा मूवी में एक्शन और रोमांच के अलावा रोमांस और थोड़े बहुत कॉमेडी सीन भी एड किये गए है जो इस मूवी को और भी ज्यादा आकर्षित और प्रभावशाली बनाते हैं योद्धा मूवी 15 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Read More

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *