कैसे बनती हैं पॉर्न फिल्म ?
Trending
पॉर्नोग्राफी का बाजार दुनियाभर में फैला है। भारत में भी लोग इन फिल्मों को चोरी छुपे देखते हैं।
कुछ लोग पॉर्न फिल्म को हकीकत मान बैठते हैं जबकि असल जिंदगी में कपल्स के बीच ऐसा नहीं होता।
15 मिनट से आधे घंटे की पॉर्न फिल्म कई-कई हफ्तों में शूट होती है। इन्हें अधिकतर इनडोर लोकेशन पर शूट किया जाता है।
बॉलीवुड फिल्मों की तरह इनकी भी स्क्रिप्ट लिखी जाती है, एक्टर्स साइन किए जाते हैं, डायरेक्टर के निर्देशों पर सीन शूट होते हैं।
सीन से पहले एक्ट्रेस गाउन पहनकर सीन की रिहर्सल करती हैं। उन्हें एक्सप्रेशन पर ज्यादा ध्यान देने को कहा जाता है।
इन फिल्मों में लाइटिंग का खास ध्यान रखा जाता है। एक्टर्स को न्यूड कलर के प्रॉप्स दिए जाते हैं ताकि कैमरे पर वह स्किन की तरह दिखें।
200 सीन शूट होने के बाद इन फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स डालकर एडिटिंग होती है और एक्टर डबिंग करते हैं।
लाइफ & स्टाइल
की और स्टोरीज के लिए क्लिक करें