IPL: कोहली का रहाणे ने जमीन पर गिरकर किया 'श‍िकार', सन्न रह गए विराट, VIDEO 

आईपीएल 2024 के 22 मार्च को हुए ओपन‍िंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से श‍िकस्त दी.  

इस मैच के दौरान विराट कोहली 21 रन पर आउट हुए, ज‍िनका टिकी टाका कैच (र‍िले कैच) रच‍िन रवींद्र और अंज‍िक्य रहाणे ने पकड़ा. जो खूब चर्चा में रहा. 

दरअसल, कोहली ने मुस्ताफ‍िजुर रहमान की गेंद पर म‍िडव‍िकेट द‍िशा में शॉट खेला, ऐसा लगा कि ये बाउंड्री लाइन क्रॉस कर जाएगा. 

पर यहीं अंज‍िक्य रहाणे ने फ‍िसलते हुए बॉल पकड़ी और बाउंड्री की ओर जाने से पहले गेंद रच‍िन रवींद्र की ओर फेंक दी. 

यह कैच भले ही रिकॉर्डबुक में रच‍िन रवींद्र के खाते में गया, लेकिन जो काम रहाणे ने किया, उसे दिखे विराट कोहली भी सन्न रह गए. 

बहरहाल, इस मैच में चेन्नई की ओर जीत के हीरो मुस्ताफ‍िजुर रहमान रहे, जिन्होंने 4 विकेट हास‍िल किए. 

वहीं रच‍िन रव‍िंद्र ने भी अपने पहले IPL मैच में 15 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली. रहाणे ने भी 19 गेंदों पर 27 रन जड़ द‍िए.  

हालांकि बाद में पाटीदार ने ने रच‍िन रवींद्र का कैच पकड़ा, इसके बाद कोहली ने रच‍िन को गुस्से में पवेल‍ियन की ओर जाने का इशारा किया. 

बेंगलुरु की टीम कभी भी 2008 के बाद से आईपीएल में चेपॉक में चेन्नई से नहीं जीत सकी है. इस बार भी उनका सपना टूट गया.