Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification

Vivo Y03 Launch Date in India: जैसा की आप सब जानते होंगे विवो अपने दमदार परफॉरमेंस और कैमरा के वजह से भारत में जानी जाती है, फ़िलहाल कम्पनी भारत में अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रही है, जिसका नाम Vivo Y03 है, इसके स्पेक्स और कीमत की जानकारी लीक हो गयी है, बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी और 4GB रैम मिलेगा, आज हम इस लेख में Vivo Y03 Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Vivo Y03 Launch Date in India

बात करें Vivo Y03 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को NBTC सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की फ़ोन भारत में 29 मार्च 2024 को लांच होगा.

Vivo Y03 Specification

Vivo Y03 Launch Date in India
Vivo Y03 Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक हिलिओ G85 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे कॉस्मिक ग्रे और आर्किड ब्लू कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4GB रैम, 5000 mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सरे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
Display6.56-inch IPS LCD Screen
720 x 1620 pixels
270 ppi
90 Hz Refresh Rate
Water Drop Notch Display
Camera13 MP Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
8 MP Front Camera
TechnicalMediaTek Helio G85 Chipset
2 GHz Octa-Core Processor
4 GB RAM
64 GB Inbuilt Memory
Dedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE
Bluetooth v5.2, WiFi
microUSB v2.0
Battery5000 mAh Battery
18W Fast Charging
Vivo Y03 Specification

Vivo Y03 Display

Vivo Y03 Launch Date in India
Vivo Y03 Display

Vivo Y03 में 6.56 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 720 x 1620px रेजोल्यूशन और 270ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल तय डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 700 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा.

Vivo Y03 Battery & Charger

Vivo के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिसे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 90 मिनट का समय लगेगा.

Vivo Y03 Camera

Vivo Y03 के रियर में 13 MP का ड्यूल रियर में दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग. HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है.

Vivo Y03 RAM & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Vivo T3 Price in India

आपको Vivo T3 Launch Date in India की जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्पों के साथ भारत में लांच होगा, टेक्नोलॉजी जगत की नामी वेबसाइट के द्वारा बताया जा रहा है की इसकी शुरुवाती कीमत ₹9,990 होगी.

हमने इस आर्टिकल में Vivo Y03 Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *