Vivo t2 Pro 5g: दमदार कैमरा, शानदार परफॉर्मेंस, कम कीमत!
Vivo t2 Pro 5g: Vivo की कंपनी ने इस T सीरीज स्मार्टफोन को पिछले साल ही लांच किया था। और इस साल इस स्मार्टफोन में बंपर सेल लगा हुआ है। अगर आप भी 25 हज़ार के अंदर में एक 5G के साथ-साथ एक गेमिंग और कैमरा फ़ोन लेने की सोच रहे है तो मार्केट में इससे तगड़ा स्मार्टफोन आपको कही अपर भी देखने को नहीं मिल सकती है। यहाँ तक की इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा और iphone जैसे फीचर्स इस स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएगी। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।
Vivo t2 Pro 5g स्मार्टफोन पर बंपर सेल?
आजकल के जनरेशन में ज्यादतर लोग हाई स्पीड, बेस्ट कैमरा, गेमिंग और 5G स्मार्टफोन जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन को कम बजट में खरीदना चाहते है। अगर आप भी उन्ही में से है तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है, क्योंकि अभी vivo ने अपने एक स्मार्टफोन Vivo t2 Pro 5G पर भारी छूट में Flipkart पर उपलब्ध करा दिया है। अगर आपका बजट 25000 या इससे भी कम है तो ये फोन आपके लिए बिल्कुल सुटेबल रहेगा।
इस स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा है और प्रोसेसर भी मजबूत है। जी हां यहां vivo t2 pro 5g फोन की कर रहे हैं। vivo t2 pro 5g के 8GB RAM और 256GB Storage वेरिएंट पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर हम इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन आपको ₹27,999 है और 10% का डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 24999 रुपये में मिल जाएगी। ये डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Card पर 5 फीसदी का बैंक ऑफर मिल रहा है।
इसके अलावा HSBC Bank Credit Card और EMI ट्रांजेक्शन पर 10% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल का लाभ आप कुछ बैंकों के माध्यम से भी उठा सकते है। कुछ बैंको पर ₹3000 रुपये की छूट मिल रही है। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है। अगर आप पुराने फोन से एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 23400 रुपये तक की छूट मिल सकती है। लेकिन आपको बता दें कि पुराने फोन की कीमत उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय की जाएगी। जोकि आपको अपने बैंक जाकर पता कर लेनी चाहिए।
Vivo t2 Pro 5g Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v13 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.78 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 64 MP + 2 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Dimensity 7200, Octa Core, 2.8 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 4600 mAh Battery with 66W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एचडी प्लस 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 × 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन,1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 388पी सपोर्ट और T7 प्लस तकनीक दी गई है।
प्रोसेसर (Processor)
इस समर्टफोने में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.8 GHz + 6 × 2.0 GHz है।
स्टोरेज (Storage)
डाटा को स्टोर करने के लिए इस समर्टफोने में 8GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है। इसके साथ 8GB का एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है, जिसकी मदद से यूजर 16GB तक रैम का पावर को बढ़ा भी सकते है।
बैटरी (Battery)
अगर हम इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4600 mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। इसके आलावा इसमें 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
कैमरा (Camera)
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लैस दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़शन तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ 2MP का बोकेह लेंस देखने को मिल जायेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी देखें को मिल जाता है।
Read More: