Top Selling Electric Cars in India: सबसे ज्यादा बिक रही है ये Electric Cars

Admin
6 Min Read

Top Selling Electric Cars in India: आजकल हर कोई रेगुलर पेट्रोल-डीजल व्हीकल्स के बजाय Electric Vehicles में रूचि दिखा रहा है, क्योकि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर काफी कम टैक्स लेती है. साथ ही साथ खरीददारों को सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है. जिसके कारण ज्यादातर लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही ज्यादा फायदे का सौदा लगता है. जिसके चलते ऑटोमोबाइल बाजार में काफी तेजी से ग्रोथ हो रही है. लेकिन बाजार में कुछ Electric Cars ऐसी है जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है. चलिए जानते है Top Selling Electric Cars in India 2024 और इनके फीचर्स से जुडी जानकारी।

Top Selling Electric Cars in India

Top Selling Electric Cars in India

जानकारी के लिए बता दे FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने फ़रवरी 2024 के आंकड़े शेयर कर दिए है, जिसमे Top Selling Electric Cars in India की जानकारी होती है। आइये जानते है कौनसी कार की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई।

FADA की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फ़रवरी 2024 में टोटल 7231 से अधिक इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री दर्ज की गई है. जबकि फ़रवरी 2023 में देशभर में टोटल 4786 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस हिसाब से पिछली साल फ़रवरी से 51.72% अधिक है। साथ ही बता दे इसी साल जनवरी में 8164 हज़ार इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री हुई है।

Tata Motors EV

Tata Motars EV ने फ़रवरी 2024 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार्स बेचने का ख़िताब पाया है. फ़रवरी माह में कम्पनी ने टोटल 4941 इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री दर्ज की है. जो पिछली साल से 25 गुना ज्यादा है। लेकिन जनवरी 2024 के मुकाबले 11% कम बिक्री हुई है। जानकारी के लिए बता दे टाटा मोटर्स ev के पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन कार्स शामिल है, जिसमे टिगोर, टियागो और नेक्‍सन शामिल है।

MG Motors

Top Selling Electric Cars in India
Top Selling Electric Cars in India

MG Motors ब्रिटिश कार निर्माता कम्पनी है. जिसे भारत में भी काफी अच्छा रेस्पॉन्ड मिल रहा है। कम्पनी की इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में ZS EV और Comet अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फ़रवरी 2024 में MG Motors की कुल 1053 यूनिट्स बिकी है। जबकि पिछले साल फ़रवरी माह में केवल 362 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। MG Motors Top Selling Electric Cars in India की लिस्ट में Tata Motors के बाद दूसरे पायदान पर खड़ी है।

Mahindra Xuv400

Mahindra Xuv400 Top Selling Electric Cars in India
image : Mahindra Xuv400

Mahindra Xuv400 देश में Electric SUV के तौर पर लिस्ट की गई है। जिसे अपनी प्रीमियम लुक और अपनी पर्फोमन्स के लिए जाना जाता है. Mahindra Xuv400 की फ़रवरी 2024 में कुल 622 यूनिट्स बिकी है. जबकि पिछले साल इसी महीने में 741 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। जो इस साल से अधिक थी।

BYD

चीनी कार निर्माता कम्पनी BYD ने फ़रवरी 2024 में कुल 143 इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री की है. जो पिछले साल से कम रही है. पिछले साल फ़रवरी माह में कम्पनी की कुल 150 यूनिट्स बिकी थी। कम्पनी की इलेक्ट्रिक सेडान कार सील ने हालही में इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक दी है. जो अच्छा प्रर्दशन कर रही है।

Brand NameFebruary 2023February 2024
Tata Motors EV37054941
MG Motors3621053
Mahindra Xuv400741622
BYD150143
Source : FADA

दूसरी कंपनियों के आँकड़े

FADA की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक BMW की फ़रवरी माह में कुल 127, हुंडई की 188, मर्सिडीज 42, ऑडी 20, पीसीए ऑटोमोबाइल 79, और दूसरी कंपनियों ने कुल 22 यूनिट्स की बिक्री की है।

डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने Top Selling Electric Cars in India की जानकारी दी है. जिसमे फ़रवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Cars की लिस्ट है. जिसका सोर्स फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) है. जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी साझा कर सकते है।

FAQ-

भारत में सबसे ज्यादा कौनसी Electric Cars खरीदी जाती है ?

FADA के ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 फ़रवरी माह में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स EV की बिक्री दर्ज की गई है।

Mahindra Xuv400 Price In India ?

Mahindra Xuv400 अक्स शोरूम Price 17.69 लाख रूपये है।

TATA Nexon EV Price in India ?

TATA Nexon EV की अक्स शोरूम Price14.49 लाख रूपये से शुरू होती है।

Read More

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link