Second Hand Laptop खरीदने से पहले रखे इन चीज़ो का ध्यान !

Second Hand Laptop: आजकल ज्यादातर लोग सेकेंड हैंड Laptop को खरीदने की ज्यादा चाह रखते है। जिससे उसे कम बजट में एक सेकेंड हैंड Laptop तो मिल जाता है। लेकिन आगे चलकर कुछ गलतियों को लेकर बहुत ज्यादा पछतावा होता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में जानेंगे जिसे समझने के बाद आपको कभी भी ये पछतावा नहीं होगा कि, “काश मेँ ये न लेकर वो लेता तो सही रहता।”

Second Hand Laptop

इससे ना तो आपका समय बर्बाद होगा। और ना ही पैसे फालतू में इन्वेस्ट होंगे। यह जानकारी हर एक इंसान के लिए जरुरी है, जो एक सेकेंड हैंड Laptop खजरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करते है। 

Second Hand Laptop-सबसे पहले अपने जरूरतों को तय करें 

अगर आप भी जा रहे है एक सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने तो उससे पहले यह तय करें कि आप लैपटॉप का इस्तेमाल किस काम के लिए करेंगे। यदि आप सिर्फ सामान्य काम जैसे कि इंटरनेट ब्राउज़ करना, ऑफिस का काम करना, या फिर थोड़ा सा गेम खेलना चाहते हैं, तो आप एक पुराने लैपटॉप को भी खरीद सकते हैं। 

Laptop Buying tips
Second Hand Laptop

लेकिन अगर आप भारी-भरकम काम जैसे कि वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइन, या फिर गेमिंग करना चाहते हैं, तो आपको एक नए लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि सेकेंड हैंड लैपटॉप तो आप खरीद लेंगे, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद उसमें बहुत तरह के प्रॉब्लम दिखने शुरू हो जायेंगे। इससे ना तो आप काम कर पाएंगे। आपका समय भी बर्बाद होगा और आप पैसा भी फालतू में वेस्ट जायेगा। 

Second Hand Laptop की कंडीशन को अच्छे से चेक आउट करें 

यदि आप किसी सेकेंड हैंड लैपटॉप के दुकान में जाते है तो वहां जाने के बाद आपको सबसे पहला काम यही करना है कि, उस लैपटॉप की कंडीशन को अच्छे से देखें। कि कहीं, लैपटॉप की बॉडी पर कोई खरोंच या दरार तो नहीं है, या फिर स्क्रीन पर कोई दाग या खराबी तो नहीं है, कीबोर्ड और माउस पैड ठीक से काम करते हैं या नहीं, और लैपटॉप की बैटरी लाइफ कितनी है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें। 

Second Hand Laptop

Second Hand Laptop के स्पेसिफिकेशन को अच्छे से चेक करें

लैपटॉप की कंडीशन को चेक करने के बाद, लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन को भी चेक करना बहुत जरूरी होता है। लैपटॉप में प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, और डिस्प्ले कैसा है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें। अगर आपके लिए इनमें से किसी एक चीज का महत्व ज्यादा है, तो उस पर विशेष ध्यान दें। 

लैपटॉप की वारंटी को भी ध्यान से चेक करें

Second hand laptop under 5000
Second hand laptop under 5000

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, जिस भी लैपटॉप को आप खरीद रहे है क्या उस लैपटॉप में वारंटी है तो अगर उस लैपटॉप में वारंटी है, तो यह एक अच्छा सौदा है। वारंटी के दौरान अगर लैपटॉप में कोई खराबी आती है, तो आप इसे मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं। तो इन चीजों के ऊपर भी ध्यान से चेक आउट करें।  

लैपटॉप की कीमत देखें 

अगर सेकेंड हैंड लैपटॉप की कीमत उसकी कंडीशन, स्पेसिफिकेशन, और वारंटी पर निर्भर करती है। तो लैपटॉप की कीमत को लेकर ज्यादा भाव न दें, लेकिन अगर कीमत बहुत कम है, तो उस लैपटॉप से बचें। क्योंकि जितना पैसा आप सेकेंड हैंड लैपटॉप में लगाते है, तो उससे अच्छा है कि थोड़ा और पैसा लगाकर एक नया लैपटॉप खरीद लें। ये रहे वो चीजें जिनके बारे में आपको पता होनी चाहिए, जिसके बदौलत आप एक अच्छा सेकेंड हैंड लैपटॉप की चॉइस कर सकते हैं।  

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *