Samsung Galaxy F15 5G Launch Date: सैमसंग ने घोषणा की थी कि वे गैलेक्सी F सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। हम आपको बता दें कि Galaxy F14 को सैमसंग ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। इसके बाद, F15 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की गई थी, जिसकी तारीख अब कंफर्म हो गई है। फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन को अपनी साइट पर 4 मार्च को 12:00 बजे दोपहर को लॉन्च करने की पोस्ट की है।
Table of Contents
हम आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको एमोलेड डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी जैसे मजेदार स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं। इसलिए, हमारे साथ बने रहें इस Samsung Galaxy F15 5G Launch Date आर्टिकल में, ताकि हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी दे सकें।
Samsung Galaxy F15 5G Launch Date
Samsung Galaxy F15 5G Launch Date: तो आपका स्वागत है इस मजेदार आर्टिकल में मैं आज इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल में बताऊंगा कि इस स्मार्टफोन में आपको कितने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाली है। और आपको इस स्मार्टफोन को खरीदनी चाहिए या नहीं, इस स्मार्टफोन की दाम कितना होगा, बाकी और भी चीज।
F14 सीरीज में सैमसंग ने दो कैमरा सेटअप दिया था और पैरेलल में ही फ्लैशलाइट भी दे दिया था F15 सीरीज के बाद किया जाए तो इसमें आपको 3 कैमरा सेटअप मिलेगा इसमें आपको तीन कैमरे के साथ पैरेलल में फ्लैशलाइट दिया गया है।
Samsung Galaxy F15 5G Specifications and Features
यह फोन डिफरेंट networks technologies का सपोर्ट करता है जैसे कि GSM, HSPA, LTE, के अलावा 5G तो चलता ही है। इसमें एक बड़ा 6.5 इंच super AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसमें आपको हाई ब्राइटनेस दिया गया है जिसके मदद से आप सनलाइट में भी आसानी से देख पाएंगे। इस F15 सीरीज में आपको अच्छे रेजोल्यूशन के साथ अच्छी स्क्रीन क्वालिटी भी मिलती है जो गेमिंग करने में एकदम स्मूथ बना देती है।
इस ए स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसी 6100 प्लस चिपसेट का प्रयोग किया गया है जिसमें आप मल्टी टास्किंग के साथ गेमिंग, आपको इसमें 50 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल का 3 सेटअप के साथ अद्भुत कैमरा मिलता है जिसमें आपको आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो रिकॉर्डिंग, सेल्फिश, फोटोग्राफी के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी विशेषताओं की बात किया जाए तो इसमें आपको 6000mAh की लंबे समय तक चलने वाली मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्जर मिलता है। Type-C चार्जिंग के साथ Operating System के तौर पर इसमें आपको Android14 इंस्टॉलेशन मिलता है जिससे आपको अच्छे-अच्छे और फीचर्स भी मिलते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में और भी डिटेलिंग के लिए नीचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं।
Category | Details |
---|---|
Technology | GSM/HSPA/LTE/5G |
Display | 6.5″ Super AMOLED, 1080×2340, 90Hz |
OS | Android 14, One UI 6 |
Chipset | Mediatek Dimensity 6100+ (6 nm) |
CPU | Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) |
Memory | Up to 256GB, 8GB RAM |
Main Camera | Triple 50MP wide, 5MP ultrawide, 2MP macro |
Selfie Camera | 13MP wide |
Battery | 6000mAh, 25W wired charging |
Connectivity | Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro |
Colors | Black, Purple, Mint |
Models | SM-E156B, SM-E156B/D |
Samsung Galaxy F15 5G Price
Samsung Galaxy F15 5G Price: सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की प्राइस की बात की जाए तो इन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ऐसा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन की प्राइस ₹14000 से ₹15000 के बीच हो सकता है। जिसका कोई ऑफिशल कंफर्मेशन नहीं आया है।
इस स्मार्टफोन की खरीदने की बात की जाए कि स्मार्टफोन को आपको खरीदना चाहिए कि नहीं तो यदि सैमसंग ₹13000 से 14000 रुपए के बीच ऐसा सामान फोन की प्राइस रखती है तो यह एक बहुत ही अच्छी स्मार्टफोन हो सकती है। क्योंकि ऐसे ही सेगमेंट में दूसरे स्मार्टफोन से इतने सारे फीचर्स देते हैं तो हमारे हिसाब से इस स्मार्टफोन की यही प्राइस होनी चाहिए।
हमारे इस Samsung Galaxy F15 5G Launch Date वेबसाइट पेज पर आने के लिए धन्यवाद कृपया इस पेज को अपने दोस्त रिलेटिव्स के पास शेयर करें। जिन्हें सैमसंग क्या स्मार्टफोन बहुत पसंद है और वह एक अच्छी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और ऐसे ही मजेदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट को होम पेज Morning Juntion पर भी पहुंचे ताकि हमारा ताजा न्यूज़ आप तक सबसे पहले पहुंचता रहे।
Latest Posts:
- Infinix का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला धांसू स्मार्टफोन लॉन्च!
- Oppo F25 Pro 5G: स्टाइलिश और शानदार स्मार्टफोन होगा 29 फरवरी को लॉन्च, Amazon पर होगा उपलब्ध, जानें सबकुछ
- Nothing Phone 2(a) is set to launch on March 5: Features, Specifications, Price
- Vivo V30 launched with Snapdragon 7 Gen 3 and an IP54 rating