Ramadan Tour 2024: रमजान में जाना है मक्का-मदीना तो जेब करनी पड़ेगी ढीली, किराये व उमराह पैकेज के बढ़े दाम !

Admin
6 Min Read

Ramadan Tour 2024: अभी रमजान का महीना चल रहा है। इस दौरान मक्का मदीना जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। इस कारण टूर और ट्रेवल आपरेटर्स द्वारा टूर पैकेज की कीमतों में बड़ा बदलाव किया गया है। उमरा ट्रेवल एजेंसियों और टूर आपरेटरों द्वारा टूर पैकेजों की कीमतों में दोगुना इजाफा कर दिया गया है।

Ramadan Tour 2024

यही नहीं, बल्कि रमजान के अंतिम 10 दिनों में कियाम अल लैल यानी जिसे रात्रि के समय जागरण प्रार्थना कहा जाता है, उस दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रतिव्यक्ति किराए में तीन गुना वृद्धि की गई है। रियाद से जेद्दा के ल‍िए भी फ्लाइट्स बुक‍िंग के क‍िराये में काफी बढ़ोतरी हुई है।  

बता दे कि, अरब न्‍यूज की र‍िपोर्ट के अनुसार, रियाद में उमराह ट्रैवल ऑपरेटरों की ओर से व्यक्तिगत टूर बस पैकेज कर क‍िराया ज‍िसका आम द‍िनों में SR110 (सऊदी र‍ियाल)  ($30) है। रमजान के द‍िनों में तीर्थयात्र‍ियों की भीड़ के मद्देनजर अब इसको दोगुना कर SR200 तक कर द‍िया गया है, यानी आम द‍िनों में क‍िराया डबल हो गया है। 

Ramadan-Umrah-Packages-2024-India
Ramadan Umrah Packages 2024 India

Ramadan Tour 2024 –आने वाले कुछ समय में और महंगे है सकते है पैकेज के दाम 

जी हां, आपने सही पढ़ा आने वाले समय में इस क‍िराये में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। हाई अल-विज़ारत जिले के टूर ऑपरेटर्स का कहना है क‍ि क़ियाम अल-लैल के दौरान यह क‍िराया SR250 और SR300 के बीच और बढ़ने की पूरी संभावना है। टूर ऑपरेटर अल-फज्र का कहना है क‍ि उमराह पैकेज दामों में वृद्धि रमजान के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की वजह से है।

इसकी कीमतों में वृद्धि का कारण वैट की दरों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी भी बताई जा रही है। राजधानी में उमराह ट्रैवल ऑपरेटर्स की संख्‍या करीब 100 के आसपास है जोक‍ि अध‍िकतर अल-विजारत और बाथा जिलों में मौजूद हैं। 

रियाद से जेद्दा राउंड ट्रिप बुकिंग में हुआ इजाफा  

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी, 2024 के तीसरे हफ्ते में फैमिली के लिए शुक्रवार (22 मार्च) के लिए रियाद से जेद्दा राउंड ट्रिप बुक की थी, ज‍िसकी क‍िराया प्रत‍ि पैसेंजर 592 सऊदी र‍ियाल था। वहीं, अब जब ट‍िकट का क‍िराया चेक क‍िया तो यह 1000 से 500 सऊउी र‍ियाल के बीच पहुंच गई है। अगले सप्‍ताह के ल‍िए इसका क‍िराया 2000 सऊदी रियाल होगा और अगर क‍ियाम अल-लेल के दौरान हवाई यात्रा करते हैं तो इसकी कीमत 2,500 सऊदी र‍ियाल प्रत‍ि यात्री होने की संभावना है। 

उनका कहना क‍ि आम द‍िनों की तुलना करें तो ट‍िकट बेहद ही सस्‍ता होता है जोक‍ि अब 1000 सऊदी र‍ियाल के आसपास पहुंच गया है। वहीं ईद-उल-फितर के करीब की तारीखों पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ट‍िकटों का क‍िराया भी बढ़ गया है, क्योंकि कई प्रवासी अपने परिवार और दोस्तों के साथ ईद मनाने के लिए अपने घर वापस जाने की योजना बना रहे हैं। 

Ramadan tour 2024 price
Ramadan tour 2024 price

अधिकतर लोग मक्का-मदीना के शहरों में गुजारना चाहते हैं द‍िन 

बता दे कि, उमरा पैकेज की जानकारी लेने आए रियाद के अब्दुर रहमान ओमेरी ने बताया क‍ि ज्यादातर लोग मक्का और मदीना के पवित्र शहरों में रमजान का समय गुजारना चाहते हैं। राजधानी में उमराह ट्रैवल ऑपरेटर्स की संख्‍या करीब 100 के आसपास है जोक‍ि अध‍िकतर अल-विज़ारत और बाथा जिलों में मौजूद हैं। 

Ramadan Tour 2024-हर वर्ष रमजान में बढ़ जाती है कीमतें 

र‍िपोर्ट के अनुसार पता चला है कि, उमराह पैकेज की कीमतों में बढ़ोतरी हर साल रमज़ान के वक्‍त देखी जाती है। कोरोना महामारी के वजह इस पैकेज के क‍िराये में वृद्धि नहीं हुई थी। अब  कोव‍िड 19 के प्रत‍िबंध हटाए जाने के बाद तीर्थयात्र‍ियों की संख्‍या बढ़ने लगी हैं। फ्लाइट्स की भारी ड‍िमांड है। रियाद से जेद्दा के लिए फ्लाइट्स फुल हैं। 

Ramadan Tour 2024- कई सारे लोग ईद मनाने पर‍िवार के साथ आ रहे है 

किंग सऊद विश्वविद्यालय में काम करने वाले एक भारतीय मोहम्मद सेराजुद्दीन कहते है कि, वो ईद समारोह के लिए अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए 4 अप्रैल को भारत की यात्रा कर रहे हैं। इसके ल‍िए मैंने 28 फरवरी को रियाद से नई दिल्ली का टिकट बुक कराया था, ज‍िसका क‍िराया 985 सऊदी र‍ियाल था। लेकिन अब अगर उस डेट के ल‍िए ट‍िकट बुक की जाए तो इसके ल‍िए करीब 1,200 सऊदी र‍ियाद देने होंगे।

ये भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link