Petrol-Diesel Price: ₹15 प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल,देखे अपने शहर के रेट
Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार ने 14 मार्च को पूरे देशभर में Petrol-Diesel के कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की ,और शनिवार को लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल के कीमत में 15.3 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की गई है।
Table of Contents
Petrol-Diesel Price
चुनाव से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पहले गुरुवार को देशभर में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की गई और शनिवार को लक्षद्वीप में Petrol-Diesel की कीमतों में 15.3 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। दरसल, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने सुदूर द्वीप तक ईंधन पहुंचने के लिए विशेष बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इसके लिए हुए खर्च की वसूली के लिए लागू अतिरिक्त शुल्क को हटाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है।
Petrol-Diesel Price: किस द्वीप पर कितना
Petrol-Diesel की कीमतों में लक्षद्वीप के एंड्रॉयड और काल्पेनी द्वीप में 15.3 रुपए प्रति लीटर और कावरत्ती तथा मिनीकाॅय में 5.2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। कावरत्ती और मिनीकाॅय में पेट्रोल के दाम पहले के 105.94 रुपए प्रति लीटर से घटकर 100.75 रुपए प्रति लीटर तक कर दी गई है। एंड्रॉयड और काल्पेनी में पेट्रोल की कीमत 116.13 रुपए प्रति लीटर से घटकर 100.75 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। इसी तरह कावारत्ती तथा मिनीकाॅय में डीजल की दरें पहले के 110.91 रुपए से घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर एंड्राइड तथा कल्पनी में 111.04 रुपए से घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यह नई दरें 16 मार्च से शुरू हुई है।
Location | Petrol (Rs/Ltr) | Diesel (Rs/Ltr) |
---|---|---|
Lakshadweep | 100.75 | 95.71 |
Kalpeni | 100.75 | 95.71 |
Kavaratti | 100.75 | 95.71 |
Minicoy | 100.75 | 95.71 |
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय में पेट्रोल डीजल के दाम में भारी कटौती की जानकारी दी है। मंत्रालयने कहा है कि लक्षद्वीपमें आइओसीएल चार द्वीपों कावरत्ती ,मिनिकॉय, एंड्रॉयड और काल्पेनी को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति करता है। कावरत्ती और मिनीकाॅय में डिपो है। इन डिपो में आपूर्ति केरल के कोच्चि में IOCL डिपो से की जाती है।
As informed by @IndianOilcl, price of both petrol & diesel has been reduced by Rs 15.3/litre for Andrott and Kalpeni islands and Rs 5.2/litre for Kavaratti and Minicoy in the Lakshadweep islands, effective today.
— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) March 16, 2024
In Lakshadweep, IOCL is supplying petrol and diesel to four…
petrol diesel price – india
- दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में पेट्रोल 94.71 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- गाजियाबाद में 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- पटना में पेट्रोल 105.24 रुपये और डीजल 92.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है तो आप इन Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india के बारे जान सकते है।
अपने शहर के ताज़ा पेट्रोल कीमत जानने का तरीका
अगर आप अपने शहर के ताज़ा पेट्रोल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको इसकी सुविधा मोबाइल फ़ोन पर भी मिलती हैं। इसके लिए आपको SMS सेवा का उपयोग करना होगा, इंडियन आयल की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार आपको 92249 92249 नंबर पर RSP मैसेज लिखकर भेजना होगा। फिर आपको SMS द्वारा ही आपके शहर में पेट्रोल/डीजल की क्या कीमते चल रही हैं इसकी जानकारी हासिल हो जाएगी।
Read More:
- BEL dividend 2024: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान,जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट?
- Best App For Mutual Funds in 2024: इन म्युचुअल फंड ऐप्स मे करें निवेश, आपका पैसा होगा डबल!
- Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024
Hello sir Mai gest post karna chahta Hu please help me meri domain authority 35 ki hai please reply me