OnePlus Nord CE 4 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 1 अप्रैल को होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 4: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है यह स्मार्टफोन पहले घरेलू मार्केट चीन में वनप्लस इस 3 के नाम से 21 मार्च को लॉन्च होगा और उसके बाद यही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 4 के नाम से 1 अप्रैल को लांच किया जाएगा फोन का ऑफिशियल डिजाइन और फीचर्स की जानकारी बाहर आ चुकी है सो आज के इस आर्टिकल में OnePlus Nord CE 4 के सभी Specifications और Price In India के बारे में पूरी डिटेल्स शेयर करने वाले हैं।

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in india

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्माटफोन की लॉन्च डेट के बारे में अगर बात करें तो कंपनी की तरफ से आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है और यह स्मार्टफोन 1 April को शायं 6:30PM को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढे: OnePlus Watch 2 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 100 घंटे, जानिए कीमत और ऑफर!

OnePlus Nord CE 4 Price in india

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन की अगर कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक कीमत शेयर नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह स्मार्टफोन ₹25 हजार से ₹27 हज़ार के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Specifications

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chipset
GPUAdreno 720
RAM8 GB LPDDR4X
Internal Storage256 GB UFS 3.1
Expandable StorageUp to 1 TB
Display6.7 inches OLED, 394 PPI
ResolutionFHD+ (1080 x 2412 pixels)
Refresh Rate120Hz
Display FeaturesBezel-less, Punch-Hole Display
Rear CameraDual Camera Setup
50MP Sony IMX890 + OIS (Primary), 8MP Ultra Wide Angle
Front Camera16MP
Battery5000 mAh
Charging100W Turbo Charge, USB Type-C Post
Operating SystemAndroid 14
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network SupportGSM / HSPA / LTE / 5G
ColoursDark Chrome and Celadon Marble
Launch Date03 April 2024 (Official)
PriceApprox 25k to 27k
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 Launch Date In India

OnePlus Nord CE 4 Display

OnePlus के इस स्मार्टफोन की अगर डिस्प्ले के बारे में बात करें तो यहां पर 6.7 इंच की Flat OLED डिस्प्ले दी जाएगी जो कि FHD+ (1080 x 2412) रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और सामान्य परिस्थिति में 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस बनाये रख सकती है वहीं In-Display Fingerprint स्कैनर इस फ़ोन में मौजूद होगा।

OnePlus Nord CE4 Processor

OnePlus के इस स्मार्टफोन की अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा जिसका Antutu Score लगभग 8 लाख से भी ज्यादा आता है जिससे हायर सेटिंग पर भी गेमिंग करना बहुत आसान होगा इसके अलावा 8GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज इस फोन में मौजूद होगी वहीं वनप्लस का यह फ़ोन Android 14 पर काम करेगा तो स्पीड बेहतरीन देखने को मिलेगी।

यह भी पढे: OnePlus Ace 3V Launch Date in India, Specification & Price

OnePlus Nord CE 4 Camera

OnePlus के इस स्मार्टफोन में रियल पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप और एक रिंग LED फ़्लैश दिया गया है जिसमें मुख्य कैमरा 50 MP Sony IMX890 लेंस साथ में OIS सपोर्ट, 8 MP Ultra Wide Angle लेंस देखने को मिलेगा वही फ्रंट कैमरे के बारे में अगर बात की जाए तो यहां पर फ्रंट में 16 MP का सेल्फी शूटर देखने को मिलता है जिससे बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

OnePlus Nord CE 4 Battery

OnePlus के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी और 100W की Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

इन सबके अलावा वनप्लस के इस फोन में IR Blaster और NFC सपोर्ट के साथ-साथ USB Type-C पोर्ट देखने को मिलेगा।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *