Motorola G24 Power Discount Price: Exchange Offers & Specifications

Motorola G24 Power Discount Price: Motorola G24 Power फोन पर 4000 रूपये के डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 6000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है। आइए जानते है

Motorola G24 Power Discount Price

अगर आप बहुत दिनों से एक शानदार स्मार्टफोन के तलाश में है तो Motorola G24 Power एक ऐसा ही स्मार्टफोन है जिसमे 6000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है। इसपर अभी Chhath Puja 2024 April Vala के समय आने वाला है इसलिए इसपर 4000 रूपये के डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है। आइए जानते हैं Motorola G24 Power Price in India, Discount, Exchange offers & Specifications के बारे में

दुनिया के सबसे पतला स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Discount Offer के बारे में जाने

Motorola G24 Power Price

Motorola G24 Power Smartphone के कीमत की बात करे तो, Moto के यह डिवाइस दो वेरिएंट मे आते हैं। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 11999 रूपये हैं। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 12999 रूपये हैं। यह स्मार्टफोन इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन मे आते हैं। आइए जानते हैं Motorola G24 Power Discount Price के बारे में

Motorola G24 Power Discount Price

Motorola G24 Power Discount Price की बात करे तो इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 33 प्रतिशत के छूट मिल रही है। जो की 4000 रूपये इसके MRP से कम जाते हैं। Motorola G24 Power Discount Price 7999 रूपये हो जाते हैं। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट पर 30 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की 4000 रूपये होते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 8999 रूपये हो जाते है।

इस स्मार्टफोन के दोनो वेरिएंट Under 10000 रूपये में आ जाते हैं। अगर आपका बजट है तो आप Flipkart से खरीद सकते है। अभी और भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जैसे की इसके सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। आइए जानते हैं Motorola G24 Power Exchange Offers के बारे में

Motorola G24 Power Exchange Offers

Motorola G24 Power Exchange Offers की बात करे तो, इसके 4जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरिएंट को एक्सचेंज ऑफर्स के तहत खरीदने पर 7400 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर Exchange Offers के तहत खरीदने पर 7450 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसके एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इसके पूरा पूरा लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं Motorola G24 Power Specifications के बारे में

Motorola G24 Power Specifications

SpecificationsMoto G24 Power
डिस्प्ले6.56 इंच IPS LCD, HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Helio G85
बैटरी6,000mAh, 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग
रैम/स्टोरेज4GB/8GB RAM, वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक, 128GB स्टोरेज
कैमराडुअल रियर (50MP प्राइमरी + 2MP मैक्रो), 16MP सेल्फी
सॉफ़्टवेयरएंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX कस्टम स्किन
ऑडियोडॉल्बी एटम्स सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर
कनेक्टिविटी3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0
सिक्योरिटीसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
सुरक्षाIP52 रेटिंग (पानी और धूल से सुरक्षा)

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *