Kanguva Teaser Out: सूर्या और बॉबी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म, जानिए कब होगी रिलीज!
Kanguva Teaser Out: साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था। वहीं, अब फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर में सूर्या और बॉबी देओल का दमदार अंदाज देखने को मिला।
Table of Contents
कांगुवा में देखने मिलेगा धमाकेदार एक्शन
आज 19 मार्च को ‘Kanguva’ के निर्माताओं ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी किया। पहले यह फिल्म अप्रैल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब आगामी चुनावों के कारण इसे टाल दिया गया है। निर्माता अब इस साल के अंत में 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में एक भव्य रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।
‘कंगुवा’ का निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है। सूर्या ने फिल्म के टीजर का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘कांगुवा दोस्तों की एक झलक। टीजर में खूनी पीरियड ड्रामा की झलक मिली, जहां सूर्या और बॉबी देओल के किरदारों के बीच एक महाकाव्य टकराव दिखा। वीडियो में सूर्या और बॉबी के लुक से लेकर उनके एक्शन अवतार इतने खूंखार दिखाए गए हैं कि दर्शक के रूह भी कांप जाएगी।
Here’s the phenomenon 🗡️#Kanguva Sizzle Tease is here
— Kanguva (@KanguvaTheMovie) March 19, 2024
🔗 https://t.co/KlYpOlEkNr#KanguvaSizzle 🦅 @Suriya_offl @DishPatani @thedeol @directorsiva @ThisIsDSP @StudioGreen2 @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @jayantilalgada @NehaGnanavel @Dhananjayang… pic.twitter.com/caImX6cBQ4
बहुत खास होने वाली है फिल्म (Kanguva Movie)
फिल्म ‘कंगुवा‘ सिरूथाई शिवा के निर्देशन में बनी है. मेकर्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच लगातार क्रेज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म में बॉबी देओल का किरदार बहुत दिलचस्प होने वाला है. ‘एनिमल’ की तरह वो इस फिल्म में भी धूम मचाते नजर आएंगे.
कब होगी रिलीज? (Kanguva Release Date)
अभी तक मेकर्स ने ‘Kanguva Teaser Out’ की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है.फैंस को उम्मीद थी कि मेकर्स टीजर के साथ रिलीज डेट आउट कर देंगे. बता दें कि टीजर आउट होने के साथ इंटरनेट पर छा गया है. फैंस ना सिर्फ पोस्ट शेयर कर रहे हैं, बल्कि टीजर के कमेंट सेक्शन में भी तारीफ करते दिख रहे हैं. सूर्या और बॉबी देओल की जोड़ी को एक साथ देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है.
3D फॉर्मेट में 10 भाषाओं में रिलीज हुआ टीजर
अब यूवी क्रिएशंस के सहयोग से स्टूडियो ग्रीन सूर्या स्टारर फिल्म कांगुवा का बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहा है। वहीं फिल्म को 3D फॉर्मेट में 10 भाषाओं में रिलीज करने की घोषणा के साथ ट्रेड सर्किल्स में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। फिल्म की पहली झलक को फिलहाल तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में जारी किया गया है। लेकिन जल्द ही चार और भाषाओं में ये उपलब्ध होगा।
‘कंगुवा’ का टीजर आउट (Kanguva Teaser Video)
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके. ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ Morningjunction.Com पर
Read More:
- Vedaa Teaser Out: जॉन अब्राहम का नया अवतार वेदा का टीज़र लॉन्च, देखिये इसे कब रिलीज़ किया जाएगा?
- Dabangg 4 Release Date: सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे ‘चुलबुल पांडे’ जानें कब रिलीज होगी ‘दबंग 4
- Crew Movie Trailer: ‘क्रू’ मूवी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, करीना, कृति और तब्बू एयर होस्टेस बन मचा रही है धमाल!