IPL 2024: IPL के ओपनिंग मैच में ही ताभाई मचा सकते है CSK के सर जडेजा, RCB की लग सकती है वाट? 

IPL 2024: IPL के ओपनिंग मैच में ही ताभाई मचा सकते है CSK के सर जडेजा, RCB की लग सकती है वाट? 

IPL 2024: बता दे कि, IPL 2024 का आगाज चेन्नई (CSK) के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च से होने जा रहा है। और सबसे पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच विस्फोटक मुकाबला किया जायेगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। और  CSK को ये खिलाड़ी हारी हुई बाजी भी जिताने का दम रखता है। 

IPL 2024

RCB की लग सकती है वाट?  

इस IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बता दे कि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी तूफानी बैटिंग, घातक बॉलिंग और बिजली सी तेज फील्डिंग से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को चारों खाने चित कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चौका लगाकर जीत दिलाई थी। तो इस बार CSK के मुकाबलों में RCB की वाट लग सकती है। 

Ravindra Jadeja total wickets
Ravindra Jadeja total wickets

IPL 2024-रवींद्र जडेजा CSK के लिए एक मिसाल 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, IPL में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कई मैच जिताए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में कहर मचाने वाले रवींद्र जडेजा ने, ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि बॉलिंग में भी अपना अहम रोल निभाए है। रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी की बात करें तो वह अपने कोटे के चार ओवर बहुत तेजी से पूरा करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग (Wicket to Wicket Bowling) से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं। 

IPL 2024

विराट कोहली ने 237 IPL मैच में 7 शतकों के साथ 7263 रन बनाए हैं, जिसमें कि उनका स्ट्राइक रेट 130 रहा है। लेकिन चेपॉक में उनका औसत सिर्फ 30 है और स्ट्राइक रेट 111 का है। चेपॉक की पिच पर रवींद्र जडेजा अपनी टर्न लेती गेंदों से विराट कोहली को परेशान कर सकते हैं। तो IPL 2024 में RCB के लिए यह बहुत बड़ा टशन होने वाला है। और IPL के दर्शको के लिए यह नाज़ारा काफी देखने लायक होगा। 

IPL 2024 में रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड्स 

यह शुरुआत से ही तय था कि, IPL में रवींद्र जडेजा का कहर यानि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जज्बा कभी कम नहीं हुआ है। इन्होने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं। रवींद्र जडेजा ने 72 टेस्ट मैचों में 294 विकेट हासिल किए हैं और 3036 रन भी बनाए हैं। साथ ही रवींद्र जडेजा ने 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 66 T20  इंटरनेशनल मैचों में 53 विकेट हासिल किए हैं।  

IPL 2024

रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2756 रन और T20 इंटरनेशनल मैचों में 480 रन बनाए हैं। वहीं, 226 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 152 विकेट हासिल किए हैं और 2692 रन भी बनाए हैं। तो IPL और  देश के प्रति रवींद्र जडेजा क्रिकेट के मामलों में कभी भी नज़रअंदाज नहीं किये है। जहां तक होता है वह अपने टीम के लिए अपना 100% देते है।  

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *