iPhone SE 4 Launch Date in India: क्या आप भी iPhone लवर है, तो आज हम आपके लिए बड़ी खुसखबरी लेकर आये है, कम्पनी लांच करने जा रहा है, अपने SE सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम iPhone SE 4 है. इसके लीक रुमर्स लगातार सामने आ रहे है, जिसके मुताबिक इसमें 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 256GB तक स्टोरेज दिया जायेगा. अगर आप भी इस फ़ोन को लेने की सोच रहे है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सब जानते होंगे को एप्पल एक अमेरिकन स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Vision Pro को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, iPhone SE 4 में एप्पल बायोनिक A15 का प्रोसेसर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा. आज हम इस लेख में iPhone SE 4 Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
iPhone SE 4 Launch Date in India
बात करें iPhone SE 4 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन के लीक्स लगातार सामने आ रहे है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल का दावा है की यह फ़ोन भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होगा. और इसकी कीमत ₹49,990 शुरू हो जाएगी.
iPhone SE 4 Specification
iOS v16 पर बेस्ड इस फ़ोन में एप्पल बायोनिक A15 के चिपसेट के साथ 3.25 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन चार कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ब्लैक, पर्पल, पिंक और वाइट कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 256GB स्टोरेज, 6.1 इंच का डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.
Category | Specification |
Display | 6.1 inch, OLED Screen |
Resolution | 750 x 1580 pixels |
Pixel Density | 441 ppi |
Contrast Ratio (typical) | 1,400:1 |
Display Features | True Tone, Wide Colour Display (P3), Haptic Touch, 625 nits Max Brightness |
Fingerprint Sensor | Front |
Rear Camera | 12 MP with OIS |
Front Camera | 10.8 MP |
Video Recording | 4K UHD |
Chipset | Apple Bionic A15 |
Processor | 3.22 GHz, Hexa Core |
Inbuilt Memory | 256 GB |
Memory Card Slot | Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
NFC | Yes |
Port | Lightning |
Fast Charging | 18W |
Wireless Charging | Qi Chargers Compatible |
iPhone SE 4 Display
iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 750 x 1580px रेजोल्यूशन और 441ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें अधिकतम 650 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा.
iPhone SE 4 Battery & Charger
एप्पल के इस फ़ोन के लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, साथ ही इसमें रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जायेगा.
iPhone SE 4 Camera
iPhone SE 4 के रियर में 12MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड, डीप फ्यूज़न, बर्स्ट मोड जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 10.8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
हमने इस आर्टिकल में iPhone SE 4 Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
Read More:
- Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!
- Vivo V30 SE Launch Date in India: क्या होगा इस स्मार्टफोन में खास? गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से हुई जानकारी
This service is perfect for boosting your local business’ visibility on the map in a specific location.
We provide Google Maps listing management, optimization, and promotion services that cover everything needed to rank in the Google 3-Pack.
More info:
https://www.speed-seo.net/ranking-in-the-maps-means-sales/
Thanks and Regards
Mike Hamphrey
PS: Want a ONE-TIME comprehensive local plan that covers everything?
https://www.speed-seo.net/product/local-seo-bundle/