ICICI Bank और Yes Bank दोनों ने सेविंग्स अकाउंट्स से जुड़े कुछ नियमो मे किया बदलाव, जाने क्या है नए नियम !

ICICI Bank और Yes Bank दोनों ने सेविंग्स अकाउंट्स से जुड़े कुछ नियमो मे किया बदलाव, जाने क्या है नए नियम !

ICICI Bank और Yes Bank भारत की बड़ी-बड़ी बैंको मे से है, भारत मे इन बैंको मे करोड़ो लोगो के अकाउंट्स है, जिनमे किसी के करंट अकाउंट तो किसी के सेविंग्स अकाउंट और हाल ही मे इन बैंको ने अपने सेविंग अकाउंट वाले कस्टमर्स के लिए कुछ नियमो मे बदलाव किया है जिनका सभी कस्टमर्स को पालन करना होगा। 

Bank

इन बैंको ने सेविंग्स अकाउंट के सर्विस चार्जेज मे बदलाव करने का फैसला किया है, इसी के साथ दोनों बैंको ने कुछ खास तरह के अकाउंट्स को बाद करने का भी फैसला किया है इन नियमो को 1 मई से लागू कर दिया जाएगा। यदि आपका भी इन बैंको मे सेविंग अकाउंट है तो आज  का यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है, क्योंकि इस आर्टिकल मे आपको इन बैंको की ऑफ़िशियल वेबसाइट से मिली जानकारी प्रदान की जाने वाली है जो आने वाले समय मे नए नियम लागू होने पर आपकी काफी मदद करेगी, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

Yes बैंक की वेबसाइट पर नियमो के बारे मे क्या कहा गया है?

Yes bank saving account new rules
Yes bank saving account new rules

यस बैंक के नियमो मे निम्नलिखित बदलाव किए गए है:-

  1. यस बैंक की वेबसाइट से हमे जो जानकारी मिली है उसमे कहा गया है की सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) मे बदलाव किया जाएगा। 
  2. अकाउंट प्रो मैक्स मे मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए होगा।  और इसके लिए मैक्सिमम चार्ज 1000 रुपए तय किए गए है। 
  3. इसके अलावा सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये होगा। इस अकाउंट के लिए मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए तय किया गया है। 
  4. सेविंग अकाउंट प्रो में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। चार्जेज के लिए मैक्सिमम 750 रुपए तय किया गया है। 
  5. इनके अलावा यस बैंक ने अपने कई तरह के अकाउंट्स को बंद करने का फैसला किया है।

ICICI Bank के नियमो मे क्या किया गया है बदलाव?

ICICI बैंक के नए नियमो मे कई तरह की सेवाओ मे बदलाव, जिसमे मिनिमम एकरेज बैलेंस, कैश ट्रांजेक्शन चार्ज, ATM इंटरचेंज फीस आदि शामिल किए गए है। 

Icici bank saving account new rules
Icici bank saving account new rules

आईसीआईसीआई बैंक ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के नियमो मे निम्नलिखित बदलाव किए है:-

  1. डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 2000 रुपए कर दी गई है, जिसमे ग्रामीण इलाको के लिए यह 99 रुपए सालाना होगी। 
  2. 1 साल मे 25 पन्ने वाली चेकबूक के लिए कोई चार्ज नही लगेगा, लेकिन उसके बाद हर पन्ने के लिए 4 रुपए चुकाने होंगे। 
  3. होम और नॉन-होम ब्रांचेज़ के ट्रांजेक्शन चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा, जिनमे थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन भी शामिल है। 
  4. अब से IMPS के ट्रांजेक्शन राशि पर चार्ज लगेगा, यह 2.50 से 15 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन के बीच होगा, जो की ट्रांजेक्शन की वैल्यू पर निर्भर करेगा।

Read More:

mage Credit : Google

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *