Hyundai Exter Price and Features: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Hyundai Exter Price and Features: आज के दौर में कार खरीदने वाले ग्राहक ज्यादातर SUVs की ओर ज्यादा बढ़ रहे है. यही वजह है कि कार बनाने वाली कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में SUVs या Crossovers की संख्या बढ़ा रही हैं. अगर बात करें भारत की, तो यहां सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनियों में हुंडई का नाम दूसरे नंबर पर आता है. हुंडई की गाड़ियों के मामले में भी हैचबैक के मुकाबले SUVs को ज्यादा preference दी जा रही है.

Hyundai Exter Price and Features

अगर हम हुंडई की सबसे पॉपुलर गाड़ियों की बात करें, तो सबसे पहले i20, Creta और Venue का नाम लिया जाता है. Creta और Venue दोनों ही i20 के मुकाबले महंगी गाड़ियां हैं. लेकिन, हुंडई के पास एक ऐसी SUV भी है, जो i20 से सस्ती है और कंपनी की एंट्री लेवल SUV मानी जाती है, उसका नाम है Hyundai Exter.

Hyundai Exter Engine and Mileage

हुंडई Extere एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV है जो पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देती है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जोकि किफायती होने के साथ साथ अच्छी परफॉर्मेंस भी देता है. इसके साथ ही, Exter में CNG किट का ऑप्शन भी मिलता है, जो ईंधन की बचत को और भी बढ़ा देता है.

Hyundai Exter Price And Features
Hyundai Exter Price and Features

पेट्रोल मोड पर यह इंजन 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं CNG मोड पर यह 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क देता है. पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. जबकि पेट्रोल-CNG मॉडल सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

पेट्रोल पर यह कार 19.4kmpl तक की माइलेज देती है. वहीं CNG पर यह 27.1km/kg की शानदार माइलेज देकर वाकई किफायती साबित होती है.

तो अगर आप एक कॉम्पैक्ट, दमदार और किफायती SUV की तलाश में हैं, तो Hyundai Exter आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

Hyundai Exter Features

Hyundai Exter को एक्सपर्ट्स फीचर लोडेड माइक्रो SUV का नाम दे रहे हैं. ये कॉम्पैक्ट SUV अपने ढेर सारे फीचर्स के लिए जानी जाती है.

आइए देखें Extere के फीचर्स

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 4.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • सनरूफ
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • क्रूज कंट्रोल
  • डुअल कैमरा वाली डैश कैम
  • 6 एयरबैग्स
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • ईएससी
  • वीएसएम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स

Hyundai Exter Safety Features

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • डे-नाइट IRVM
  • रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर

हुंडई Extere का सीधा मुकाबला Tata punch और Maruti Ignis जैसी गाड़ियों से है. हालांकि, फिलहाल टाटा पंच की बिक्री Extere से कहीं ज्यादा है.

Hyundai Exter Price and Features

Hyundai Exter Price

हुंडई i20 एक स्टाइलिश और फीचर्ड लोडेड कार है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. अगर आप एक किफायती SUV की तलाश में हैं, तो हुंडई के पास आपके लिए एक बेहतर विकल्प मौजूद है Hyundai Exter.

हुंडई i20 की शुरुआती कीमत 7.04 लाख रुपये है, वहीं टॉप मॉडल 11.21 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Hyundai Exter की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Hyundai Exter Price and Features

जैसा कि आप देख सकते हैं, Exter का बेस मॉडल और टॉप मॉडल दोनों ही i20 के बेस और टॉप मॉडल से सस्ते हैं.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ morningjunction.com पर !

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *