Honor Pad 9 Price in India: शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाला टैबलेट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
Honor Pad 9 Price in India: जैसा की आप सब जानते होंगे हॉनर एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपना एक तगड़ा पैड भारत में लांच किया है, जिसका नाम Honor Pad 9 है, इसके भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है, आपको बता दे इसमें 4GB रैम और 12.1 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले देखने को मिलता है, साथ ही कम्पनी ने इसे काफी बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट पर लांच किया है, आज हम इस लेख में Honor Pad 9 Price in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
Table of Contents
Honor Pad 9 Price in India
आपको बताये Honor Pad 9 Price in India के बारे में तो यह टेबलेट तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, इसके 3GB+32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,999, दूसरा 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹11,999 और 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹15,999 रखी गयी है, इस टेबलेट को आप अमेज़न से खरीद सकते है.
Honor Pad 9 Specification
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 695 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह टेबलेट दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे सियान लेक और स्पेस ग्रे कलर शामिल है, इसमे 8300mAh बैटरी, 13MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Category | Specification |
Display | 12.1-inch IPS Screen |
1600 x 2560 pixels | |
249 ppi | |
500 nits Brightness | |
120 Hz Refresh Rate | |
Camera | 13 MP Rear Camera |
4K @ 30 fps UHD Video Recording | |
8 MP Front Camera | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 695 Chipset |
2.2 GHz, Octa Core Processor | |
8 GB RAM | |
128 GB Inbuilt Memory | |
Memory Card Not Supported | |
Connectivity | No 4G |
Bluetooth v5.1, WiFi | |
USB-C | |
Battery | 8300 mAh Battery |
35W Fast Charging |
Honor Pad 9 Display
Honor Pad 9 में 12.1 इंच का बड़ा कलर IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1600 x 2560px रेजोल्यूशन और 249ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Honor Pad 9 Battery & Charger
Honor के इस पैड में 8300mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे इस टैब को फुल चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगेगा.
Honor Pad 9 Camera
Honor Pad 9 के रियर में 13MP का सिंगल कैमरा मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Honor Pad 9 RAM & Storage
हॉनर के इस टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB रैम और 32/64/128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.
हमने इस आर्टिकल में Honor Pad 9 Price in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
Read More:
- Samsung Galaxy Tab S6 Lite: आधुनिक फीचर्स से लैस टैबलेट लॉन्च, जानिए क्या है खास!
- Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India, Price & Specification
- OnePlus Ace 3V Launch Date in India, Specification & Price