Bun Maska Recipe in Hindi: 2 मिनिट में बनाये यह स्वादिष्ट मस्का बन, खाते ही हो जायेंगे सभी एक दम खुश
आमतौर Bun Maska Recipe मुंबई की स्ट्रीट फ़ूड पर शोभा बढ़ाते पाये जाते है बन मस्का ज्यादातर चाय के साथ खाने वाले नस्तों में शामिल होता है इसमें बन या ब्रेड पर मक्खन का उपयोग कर इस स्वादिष्ट कड़क बनाया जाता है जो चाय के स्वाद और मजा को डबल बना देता है, बन मस्का बच्चों की पसंदीदा रेसिपी में से एक है एवं यह जल्दी और आसानी से तैयार होने वाली रेसिपी है।
Bun Maska Recipe बनाने के लिए आपको कुल 10 से 15 मिनिट का समय लगेगा,बन मस्का रेसिपी जल्द तैयार हो जाने वाली रेसिपी में से एक है इसी के साथ यह हैवी डाइट रेसिपी भी है इसे खाने के बाद आपके पेट में भूख का अहसास नहीं होता, इस रेसिपी को बनाने के लिए नीचे विस्तार मसे पॉइंट्स दिए गए है आप इन्हे फॉलो करते हुए Bun Maska Recipe को आसानी से बना सकते है।
Bun Maska Recipe Ingredients: Bun Maska Recipe
Bun Maska Recipe बनाने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली समाग्री को नीचे लिस्ट किया गया है आप इस अपनी आवश्यकतानुसार कम ज्यादा कर सकते है।
- 2 मस्का बन
- 4-5 चम्मच सफेद मक्खन
- 2 बड़े चम्मच ताज़ी मालाई
- 4-5 चम्मच मिक्सड फ्रूट जैम
- 2-3 चम्मच पिसी हुई शक्कर
Bun Maska Recipe in Hindi
Bun Maska Recipe बनाने में कुल 15 मिनिट का समय लगता है आप इसे आसानी से बना सकते है इस रेसिपी को आप 2 तरीके से बना सकते है आप इसे बन व ब्रेड दोनों पर बना सकते है यदि आपके पास मैदा बन उपलब्ध नहीं है तो आप इसे ब्रेड पर लगाकर भी खा सकते है, इसमें आप मक्खन को अच्छी तरह फैट कर क्रीम मिला कर बनाया जाता यह खाने में बेहद टेस्टी होता है मस्का बन रेसिपी बनाने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पॉइंट्स दिए गए है जिन्हें फॉलो करते हुए आप आसानी से मस्का बन बना सकते है।
Step 1: मक्खन फैटे
Maska Bun Recipe बनाने के लिए सबसे पहले आप 4 से 5 बड़ा चम्मच सफेद मक्खन लें, आप चाहे तो मक्खन घर पर बना सकते है या फिर बाजार के मक्खन का उपयोग कर सकते है, इस मक्खन को एक कटोरी में डालते हुए अच्छी तरह फैट लें, इसे लगभग 5 मिनिट तक अच्छी तरह फैटे।
Step 2: क्रीम मिलाये
फैटे हुए मक्खन में 2 से 3 चम्मच क्रीम डालें व अच्छी तरह फैटे अब इसमें पिसी 1 चम्मच पिसी हुई शक्कर डाल दें व अच्छी तरह फैटते रहे ध्यान रहे मस्का बन बनाने में मक्खन को जितना अधिक फैटते है यह स्वाद में उतना ही अधिक स्वादिष्ट बनता है।
Step 3: बन को काटे
अब उपस्तिथ बन को चाकू की सहायता से अच्छी तरह बीच में से काट लें, व इसके एक साइड बाजार का उपस्तिथ जैम लगा दें अब इसके दूसरी ओर फैटा हुआ मक्खन लगा दें, व बन को बंद कर दें ।
Step 4: बन फ्राई करें
यदि आपके पास ओवेन की सुविधा है तो आप इस तैयार बन को 5 मिनिट का टाइमर लगा कर ओवेन में रख सकते है, यह वाला पॉइंट टोटली ऑप्शनल है, यदि आप चाहे तो इसे बिना फ्राई किये हुए गरमा गर्म चाय के साथ खा सकते है
Maska Bun Recipe बनकर तैयार है आप इस रेसिपी को सुबह व शाम की चाय के साथ बनाकर खा सकते है, यह रेसिपी बच्चो व बड़ो दोनों को पसंद आने वाली है तो इस रेसिपी को बनाते हुए रेसिपी का आनंद लें।
Bun Maska Recipe Tips
यदि आप कुरकुरा मस्का बन खाना चाहते है तो आप मस्का बन बनाने से पहले बन को फ्राई कर सकते है जिससे यह रेसिपी और भी ज्यादा स्वादिष्ट व खाने में क्रिस्पी हो जाती है।
हम उम्मीद करते है, आपको यह Bun Maska Recipe अवश्य पसंद आयी होगी, यह बेहद आसान रेसिपी है व बच्चो की पसंदीदा रेसिपी है तो, इस रेसिपी को घर पर 1 बार ट्राई अवश्य करें व इस रेसिपी का आनंद लें।
यह भी पढ़े