BMCM Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की कमाई 11 अप्रैल को रिलीज हुई अन्य तीन फिल्मों से ज्यादा देखने को मिल रही है. इसी के चलते पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन देखने को मिल सकती है.
Table of Contents
BMCM Box Office Collection Day 3
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों चार फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें बड़े मियां छोटे मियां, मैदान, आवेशम और वर्षानगलक्कू शेषम का नाम शामिल है. चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आ रही हैं. लेकिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी कमाई के मामले में इन तीन फिल्मों से ज्यादा है. इसके चलते फैंस भी एक्साइटेड हैं कि पहले हफ्ते में बड़े मियां छोटे मियां का कलेक्शन कितना होने वाला है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन बड़े मियां छोटे मियां ने 15.65 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन कलेक्शन 7.6 पर आ गया. लेकिन तीसरे दिन कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 8.50 करोड़ अपने नाम किए. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 31.75 करोड़ बताया गया. जबकि वर्ल्डवाइड दो दिनों 55 करोड़ तक पहुंच चुका था. वहीं तीसरे दिन यह आंकड़ा 76.01 करोड़ तक जा पहुंचा है. हालांकि फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है, जिससे अभी फिल्म काफी दूर है. लेकिन पहले ही वीकेंड फिल्म के 100 करोड़ कमाने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मैदान ने वर्ल्डवाइड 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल कर ली है. जबकि साउथ की आवेशम और वर्षानगलक्कू शेषम ने बजट से ज्यादा की कमाई अपने नाम की है और ब्लॉकबस्टर होने की तरफ बढ़ रही है.
तीसरे दिन बड़े मियां छोटे मियां ने कमाए इतने करोड़
ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत हासिल करने वाली बड़े मियां छोटे मियां के लिए रिलीज का दूसरा दिन बेहद निराशनजनक रहा। शुक्रवार को अक्षय और टाइगर की ये फिल्म डबल डिजिट का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। लेकिन अच्छी बात ये है कि शनिवार को एक्शन थ्रिलर बड़े मियां छोटे मियां की कमाई में सुधार देखने को मिला है, जो मेकर्स को राहत की सांस पहुंचाएगा।
दरअसल सैकनिल्क की तरफ से डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस मूवी के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की है, जिसके मुताबिक अक्षय और टाइगर की इस फिल्म ने करीब 9 करोड़ का कारोबार किया है। शुक्रवार के हिसाब से शनिवार को इस मूवी की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
बड़े मियां छोटे मियां कमाई ग्राफ
पहला दिन | 16.07 करोड़ |
दूसरा दिन | 7.6 करोड़ |
तीसरा दिन | 9 करोड़ |
कुल | 33.3 करोड़ |
50 करोड़ पर फिल्म की नजर
ओपनिंग वीकेंड तक बड़े मियां छोटे मियां की कोशिश 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने पर रहेंगी। जिसके लिए रविवार को इस मूवी को उम्मीद से ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी। लेकिन जिस तरह अक्षय कुमार की ये फिल्म प्रदर्शन कर रही है, उसके हिसाब से फिलहाल ये तो आसान नहीं लग रहा।
BMCM Box Office Collection Day 3: -फिल्म में खलनायक बना साउथ का यह स्टार
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। साथ ही ये बिग बजट की फिल्म बताई जा रही है। इसमें साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे, जिनकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी। ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ की शूटिंग देश में मुंबई के अलावा लंदन,अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन में हुई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में हॉलीवुड लेवल का एक्शन होगा।
बड़े मियां छोटे मियां Review
Read More:
- Crew Movie Review: हवाई जहाज के अंदर का रोमांच, लेकिन जमीन पर उतरते ही टूट जाता है सपना
- Top South Indian Movies With Twisted Climax: दिमाग हिला देगा इन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का क्लाईमैक्स
- Bade Miyan Chote Miyan: का ट्रेलर लीक: एक्शन, कॉमेडी और रोमांच से भरपूर है फिल्म, रिलीज डेट हुई आउट