Bade Miyan Chote Miyan: का ट्रेलर लीक: एक्शन, कॉमेडी और रोमांच से भरपूर है फिल्म, रिलीज डेट हुई आउट

Bade Miyan Chote Miyan: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार खूब सुर्खियों बटोर रहे है। इस फिल्म के टीजर और गाने सामने आने के बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर अच्छी-खासी उत्साह देखने को मिल रही है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

बता दें कि, गौरतलब है कि फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से दर्शक इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स का दावा है कि वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की धड़कन बढ़ाने वाला है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा। साथ ही इस फिल्म का जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस और शानदार स्टार कास्ट दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने वाले हैं। तो चलिए फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और भी खास जानकारियां जानते हैं।  

Bade Miyan Chote Miyan: फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज 

बॉलीवुड के खलनायक एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा। उन्होंने लिखा, ‘रियल एक्शन का एक बड़ा डोज लेकर आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां’।  इस फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च, 2024 को लॉन्च होगा, साथ ही ईद के मौके पर 10 अप्रैल, 2024 को मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”  

Bade Miyan Chote Miyan Trailer in hindi
Bade Miyan Chote Miyan

बता दें कि, अभी हाल ही में फिल्म का नया गाना वल्लाह हबीबी’ रिलीज किया गया था, जो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है। ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मेकर्स की तरफ से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। जिसमें अक्षय कुमार बड़े मियां तो टाइगर श्रॉफ छोटे मियां के रूप दिख रहे हैं। वहीं, उनके साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ हाथ में हथियार लिए नजर आ रही हैं। फिल्म का यह पोस्टर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सभी किरदार ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं।

Bade Miyan Chote Miyan: -फिल्म में खलनायक बना साउथ का यह स्टार 

Bade Miyan Chote Miyan:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। साथ ही ये बिग बजट की फिल्म बताई जा रही है। इसमें साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे, जिनकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी। ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ की शूटिंग देश में मुंबई के अलावा लंदन,अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन में हुई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में हॉलीवुड लेवल का एक्शन होगा।

ये खास स्टार्स भी फिल्म में आएंगे नजर

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी नज़र आने वाली हैं। इसके आलावा यह मूवी तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *