Apple Jobs In India: 5 लाख पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी!
Apple Jobs: दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी (Apple) अब भारत मे लगा लोगो को नौकरियां देने का प्लान बना रही है। एप्पल कंपनी ने बताया की वह आने वाले तीन सालो मे 5 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार देने वाली है सरकार से जुड़े सूत्रो से यह जानकारी देखने को मिली है।
Table of Contents
एप्पल कंपनी आज के समय मे बाज़ार मे काफी नाम कमा चुकी है, जिसमे भारत के लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है, आज जिसे देखो उसे आईफोन ही खरीदना होता है आईफोन के अलावा भी एप्पल अपने और भी प्रोडक्ट्स को मार्केट मे बेचता है जिसमे आइपेड़, एयरबड्स, लेपटोप आदि एप्पल के विक्रेता और आपूर्तिकर्ता भारत मे 1.5 लाख लोगो को रोजगार देते है, एप्पल के लिए भारत मे दो प्लांट चलाने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करती है, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने PTI भाषा मे कहा है की एप्पल भारत मे नियुक्तियों मे तेजी लाने वाली है।
Apple Jobs In India- भारत मे अपना प्रोडक्शन 5 गुना करना चाहती है एप्पल
हालांकि, एप्पल ने भारत मे अपना प्रोडक्शन 5 गुना करने की योजना बनाई है, कंपनी अगले 5 सालो मे भारत मे अपने प्रोडक्शन को 40 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपए) तक ले जाना चाहती है, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा की इतने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन ले जाने के लिए कंपनी को भारत मे काफी नौकरियां भी देनी होगी, कोविड 19 महामारी के दौरान एप्पल कंपनी को चीन मे मौजूद अपने मैन्यूफैक्चरिंग बेस के चलते काफी समस्या उठानी पड़ी थी जिसके बाद ही कंपनी ने भारत की और ध्यान देना शुरू किया था।
साल 2023 मे एप्पल का भारत से सबसे ज्यादा रेवेन्यू रहा
मार्केट रिसर्च फर्म कॉउंटरपॉइंट ने बताया है कि साल 2023 में एप्पल का भारत से रेवेन्यू सबसे ज्यादा रहा है, हालांकि सेमसंग ने सेल्स के मामले मे बाजी मारी है। एप्पल ने भारत मे लगभग 1 करोड़ फोन एक्सपोर्ट किए है साथ ही रेवेन्यू के मामले मे पहली बार देश की नंबर 1 कंपनी बन गई है एप्पल कंपनी को साल 2023 मे 12.1 अरब डॉलर मिले है जबकि यह आंकड़ा साल 2022 मे 6.27 अरब डॉलर था, यह लगभग 100 फीसदी का उछाल है।
Apple Jobs In India-कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया
सरकारी सूत्रो के मुताबिक यह जानकारी मिली है की एप्पल कंपनी भारत मे अगले 3 सालो मे 5 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार देने वाली है, लेकिन इस संबंध मे एप्पल कंपनी से संपर्क किया गया तो कंपनी ने कोई बयान नही दिया।
Apple Jobs In India-भारत मे कंपनी का वैल्यू एडिशन बढ़ेगा
Apple Company का सबसे ज्यादा वैल्यू एडिशन चीन मे है, जो की करीब 28 फीसदी है, जबकि भारत मे इस कंपनी का वैल्यू एडिशन 11 से 12 फीसदी है, जिसको अब कंपनी बढ़ाकर 15 से 18 फीसदी तक कर सकती है एप्पल के अलावा दुनिया की और भी कई कंपनियों ने इस रणनीति को अपनाया हुआ है, जिसे ‘चीन प्लस वन पॉलिसी’ के नाम से जाना जाता है।
Read More:
- CBSE Recruitment Notification 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए अंतिम तिथि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- AIIMS Patna Result Date 2024: जाने NEET UG और AIIMS सिलेक्शन प्रक्रिया
- UPSC EPFO PA Recruitment: 323 रिक्तियों के लिए 7 मार्च से शुरू होंगे आवेदन